scorecardresearch
 

Corona: पॉजिटिविटी रेट महीनेभर बाद 5% से नीचे, क्या दिल्ली में कम होंगी बंदिशें? पर UP में अब भी डरा रहा संक्रमण

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली में बाकी पाबंदियों में भी राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक है, जिसमें प्रतिबंधों में छूट का फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में संक्रमण दर 4.73% आई
  • राजधानी में भी अब भी है कई बंदिशें

Coronavirus in Delhi: देश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में तो अब कोरोना उतार पर आ गया है. एक महीने बाद यहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे आ गई है. बुधवार को दिल्ली में 4.73% पॉजिटिविटी रेट के साथ 3,028 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 2 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 4.59% था. 

Advertisement

हालांकि, पड़ोसी उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले अब भी डराने वाले हैं. वहां हर दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 7 दिन में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 49 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिन भी यहां कोरोना के 5,052 मामले सामने आए हैं और 22 मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें-- Omicron: कोरोना की तीसरी लहर से भारत में क्यों बदतर नहीं हुए हालात? एक्सपर्ट ने बताई 3 वजहें

दिल्ली में कम हो सकती हैं बंदिशें?

- संक्रमण कम होते ही दिल्ली में अब बंदिशों में राहत मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है. शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक होनी है. इसमें प्रतिबंधों में छूट को लेकर कुछ फैसला हो सकता है.

- न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि 4 फरवरी को डीडीएमए की बैठक होगी. इसमें कोरोना की स्थिति पर चर्चा होने के साथ ही स्कूलों को दोबारा खोलने समेत अन्य छूट पर बात होगी.

Advertisement

दिल्ली में अब भी लगी है ये पाबंदियां

- स्कूल-कॉलेज अब भी बंदः ओमिक्रॉन के चलते 29 दिसंबर से ही राजधानी में स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान बंद हैं. पिछली मीटिंग में डीडीएमए ने कहा था कि अगली बैठक में स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला होगा.

- जिम-स्पा भी नहीं खुल रहेः राजधानी में अब भी जिम और स्पा बंद हैं. दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जिम और स्पा को दोबारा खोलने की इजाजत देने की मांग की है.

- रेस्टोरेंट-बार में 50% सिटिंग कैपेसिटीः दिल्ली में रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल खोल तो दिए गए हैं, लेकिन अभी भी यहां 50% सिटिंग कैपेसिटी को ही अलाउ की गई है. 

- धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों पर रोकः राजधानी में अभी सभी तरह के सामाजिक, मनोरंजक, धार्मिक, राजनीतिक और त्योहार से जुड़े आयोजनों पर रोक है. इसके साथ ही धार्मिक स्थल तो खुले हैं पर श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है.

- दफ्तरों में 50% कर्मचारी को ही अनुमतिः यहां सरकारी और प्राइवेट दफ्तर खुल गए हैं. लेकिन दोनों तरह के दफ्तरों में अभी 50 फीसदी कर्मचारियों को ही आने की अनुमति है. उम्मीद है कि यहां 100% कर्मचारियों को अनुमति मिल जाएगी.

- मेट्रो में खड़े होकर सफर नहींः दिल्ली मेट्रो में अभी 100% कैपेसिटी तो अलाउ है, लेकिन अभी भी यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement