scorecardresearch
 

Corona testing: कोरोना हल्का पड़ा या टेस्टिंग? दिल्ली में पांच दिन में हुई आधी, मुंबई में भी टेस्ट कम

Coronavirus in India: देश में कोरोना का ग्राफ अब नीचे आता जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में कोरोना टेस्टिंग कम हो गई है. इसकी वजह से भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है.

Advertisement
X
देश में बीते 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा जांच हुई है. (फाइल फोटो-PTI)
देश में बीते 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा जांच हुई है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में संक्रमण दर 24 घंटे में 1% कम हुई
  • महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार में टेस्टिंग घटी

Coronavirus in India: देश में कोरोना का ग्राफ अब थोड़ा नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 2.38 लाख नए मामले सामने आए जो रविवार की तुलना में 7.8% कम है. संक्रमण दर में भी थोड़ी कमी आई है. सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 13.11% रहा जो रविवार को 14.78% था. 

Advertisement

दिल्ली और मुंबई में भी लगातार कोरोना के मामले घट रहे हैं. ये दोनों कोरोना के हॉटस्पॉट थे, जहां तेजी से मामले बढ़े थे. लेकिन अब यहां दोनों जगह कुछ दिनों से मामले कम हो रहे हैं. तो क्या इससे मान लिया जाए कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना का पीक गुजर गया है? या इसकी वजह कुछ और है?

दिल्ली में सोमवार को 12,527 नए मामले सामने आए. पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 27.99% पर आ गया. हालांकि, बीते दिन सिर्फ 44,762 टेस्ट ही हुए जो 30 नवंबर के बाद सबसे कम है. बता दें कि 30 नवंबर को 46,800 टेस्ट हुए थे. बीते कुछ दिन की बात की जाए तो दिल्ली में 12 जनवरी को 1.05 लाख टेस्ट हुए थे, जो 17 जनवरी को आधे होकर 45 हजार से भी कम हो गए.

Advertisement

दिल्ली के अलावा मुंबई में भी कोरोना की जांच कम हो रही है. मुंबई में सोमवार को 47,574 जांच हुई. इनमें से 5,956 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव हुई. संक्रमण दर कम होकर 12.51% हो गई. हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को करीब 10 हजार टेस्ट कम हुए.

ये भी पढ़ें-- 23 जनवरी को आएगा देश में Corona का पीक? आएंगे 7 लाख से ज्यादा केस

टेस्टिंग कम इसलिए केस भी कम!

- महाराष्ट्रः यहां सोमवार को 31,111 नए मामले सामने आए. रविवार की तुलना में ये 10,216 कम हैं. सोमवार को 1,50,489 टेस्ट हुए जबकि रविवार को 2,10,109 कोरोना टेस्ट हुए थे.

- उत्तर प्रदेशः सोमवार को 2.16 लाख टेस्ट हुए और 15,622 संक्रमित मिले. एक दिन पहले रविवार को 17,185 मामले सामने आए थे. उस दिन 2.57 लाख टेस्ट हुए थे.

- बिहारः सोमवार को कोरोना के 3,526 मामले सामने आए. रविवार को 5,410 मामले सामने आए थे. सोमवार को 1.12 लाख टेस्ट हुए, जबकि रविवार को 1.56 लाख सैंपल की जांच हुई थी. 

-  पश्चिम बंगालः सोमवार को यहां 9,385 नए मामले सामने आए. रविवार को 14,938 मामले आए थे. हालांकि, सोमवार को टेस्टिंग कम हो गई. सोमवार को 35,515 टेस्ट हुए. इससे एक दिन पहले रविवार को 53,876 सैंपल जांचे गए थे.

Advertisement

- कर्नाटकः यहां सोमवार को 27,156 नए मामले सामने सामने आए, जबकि रविवार को 34,047 केस आए थे. 24 घंटे में यहां टेस्टिंग भी बढ़ी है. सोमवार को 2,17,998 तो रविवार को 1,74,470 सैंपल की जांच हुई थी.

क्या इस वजह से घटी टेस्टिंग?

- कोरोना की जांच में कमी आने की एक वजह इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नई गाइडलाइंस को भी माना जा रहा है. कोरोना टेस्टिंग पर ICMR की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना की जांच कराने की जरूरत नहीं है.

-  ICMR की गाइडलाइन कहती है कि संक्रमितों के संपर्क में आए सिर्फ उन्हीं लोगों को जांच कराने की जरूरत है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा है.

 

Advertisement
Advertisement