scorecardresearch
 

कोरोना वायरसः मदद को बढ़े हाथ, यूपी डिप्टी सीएम के साथ ये नेता भी देंगे दान

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विधायक फंड से कोरोना से राहत के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो-PTI)
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य अपने विधायक फंड से देंगे 1 करोड़ रुपये
  • बसपा और कांग्रेस नेताओं ने भी आर्थिक मदद देने का किया ऐलान

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब बड़े नेताओं ने अपने विभागों की तिजोरी खोलने शुरू कर दी है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विधायक फंड से कोरोना राहत के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही केशव मौर्य ने अपने 1 महीने का वेतन भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देने का ऐलान किया है.

LIVE: देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

केशव मौर्य के मुताबिक आने वाले दिन बेहद अहम हैं और लोगों के साथ सरकार को भी चौकन्ना रहना है. जिससे जितना बन पड़े और जैसे बन पड़े वैसे इस वैश्विक महामारी से निपटने में सहयोग भी करना है.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सैनिक की तरह आगे हैं. चाहे वो डॉक्टर हों, पैरामेडिकल के लोग हों, नर्स हों और अस्पताल से जुड़े कर्मचारी हों, पुलिस हो या मीडियाकर्मी, सभी इस वक्त कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन पर हैं. उन्हें सलाम है. इसलिए हर तरह के सहयोग और मदद को तैयार रहना है.

ICMR का दावा- लॉकडाउन का पालन सख्ती से हो तो हार जाएगा कोरोना वायरस

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के अलावा अन्य दलों के नेताओं ने भी अपने निधि का इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में करने का ऐलान किया है. अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने 50 लाख रुपया अपने सांसद कोष से अयोध्या और अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी को देने का ऐलान किया है. बस्ती के सांसद हरीश त्रिवेदी ने 20 लाख रुपये अपने सांसद निधि से देने का ऐलान किया है. जबकि कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने 10 लाख रुपये अपने विधायक निधि से देने का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement