महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में लोग डरे हुए हैं. अगर कोरोना से हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो मैं लॉकडाउन लगाने से मना नहीं कर सकता." उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ाने जा रहे हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग हैं लॉकडाउन लगाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने उद्योगपति आनंद महिंद्रा पर तंज कसते हुए कहा, "एक उद्योगपति कह रहे हैं कि लॉकडाउन लगाने की बजाय सरकार को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए. इस पर मेरी उन लोगों से सिर्फ इतनी ही गुजारिश है कि वो मुझे डॉक्टर लाकर दें. मुझे ऐसे लोग लाकर दें, जो काम कर सकें."
मुझे लॉकडाउन के बारे में सोचना होगा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "हमें राज्य में और सख्ती बढ़ाने जा रहे हैं, जिसकी घोषणा में अगले कुछ दिनों में करूंगा. अगर ऐसे ही हालात रहे, तो कुछ ही दिनों में अस्पतालों में सारे बिस्तर भर जाएंगे." उन्होंने कहा, "मैं राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि लोगों की जिंदगी के साथ न खेलें. मैंने बस लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है. अगर हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो मुझे लॉकडाउन लगाने के बारे में सोचना होगा."
लॉकडाउन के विरोध में NCP भी
ऐसा नहीं है कि महाराष्ट्र में टोटल लॉकडाउन का विरोध सिर्फ भाजपा ही कर रही है. बल्कि उद्धव सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी इसके विरोध में है. कुछ दिन पहले एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन को टाला भी जा सकता है, अगर लोग नियमों का पालन करें. नवाब मलिक ने कहा था कि हम एक और लॉकडाउन नहीं झेल सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री से अन्य ऑप्शन पर विचार करने की अपील की है.
वहीं, विपक्षी पार्टी बीजेपी भी संपूर्ण लॉकडाउन का विरोध कर रही है. महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि कोरोना संकट को रोकने के लिए अब लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है. उन्होंने कहा था कि सिर्फ बीजेपी नहीं बल्कि हर आम आदमी, व्यापारी ऐसे किसी फैसले का विरोध करेगा.
नेताओं से इतर महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने भी लॉकडाउन का विरोध किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अब फोकस मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने पर होना चाहिए, ताकि वायरस को रोका जाए. एक और लॉकडाउन, मजदूर-छोटे व्यापार के लिए काफी खतरनाक होगा.
राज्य में 47 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 47, 827 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 202 लोगों की मौत हुई है. 21,01,999 लोग होम क्वारनटीन और 19,237 लोग क्वारनटीन सेंटर में हैं. फिलहाल, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 3,89,832 है.