scorecardresearch
 

उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम, कोविड सेंटर से 20 संक्रमित भागे

देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में भी सामने आया. यहां के टिहरी जिले में बने कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित भाग गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिहरी जिले के नरेंद्र नगर का मामला
  • सभी संक्रमितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में भी सामने आया. यहां के टिहरी जिले में बने कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित भाग गए हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

ये संक्रमित टिहरी जिले के नरेंद्र नगर स्थित कोविड सेंटर से भागे हैं. जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र नगर के श्रीदेवी सुमन हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाया गया था. यहीं से रविवार को 20 कोरोना संक्रमित भाग निकले हैं. ये सभी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से हैं. सभी भागे हुए कोरोना संक्रमितों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस इन संक्रमितों की तलाश कर रही है.

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. टिहरी गढ़वाल जिले में ही शनिवार को 50 संक्रमित मिले. यहां अब तक कोरोना के 5,013 मामले सामने आ चुके हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, अगर पूरे उत्तराखंड की बात करें तो यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में 2,757 नए संक्रमित सामने आए. 37 लोगों की मौत भी हुई. उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 1,21,403 मामले सामने आ चुके हैं. 1,856 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल राज्य में 15,386 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संतों से कुंभ खत्म करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कुंभ को अब सिर्फ प्रतीकात्मक ही रखा जाए. आमतौर पर कुंभ 4 महीनों तक चलता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से इसे एक महीने के लिए ही रखा गया था. लेकिन संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बाद अब यहां सख्ती लागू कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement