पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 8वें और आखिरी फेज की वोटिंग है. उससे पहले यहां से कोरोना को लेकर जो आंकड़े आए हैं, वो डराने वाले हैं. आंकड़े बताते हैं कि बंगाल में कोरोना संक्रमण अब इतना भयावह हो चुका है कि यहां हर तीसरे व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
पिछले 24 घंटे के ही आंकड़े देखें तो यहां 17,207 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 77 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है. इस हिसाब से बीते 24 घंटे में बंगाल में हर घंटे 717 नए संक्रमित मिले और हर घंटे 3 लोगों की मौत हुई. एक दिन में ये नए मामले और नई मौतें होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
स्वास्थ्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को यहां 54,936 सैम्पल की जांच की गई. उसमें से 17,207 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस हिसाब से बुधवार का पॉजिटिविटी रेट 31% से भी ज्यादा रहा. यानी, हर तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
वहीं, अगर एक महीने की पहले यानी 28 मार्च की बात करें तो उस दिन 26,545 सैम्पल की जांच हुई थी और 827 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस दिन बंगाल का पॉजिटिविटी रेट 3% के आसपास था. यानी, हर 100 जांच में से सिर्फ 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी.
और अगर दो महीने पहले यानी 28 फरवरी के आंकड़े देखें तो उस दिन 19,764 टेस्ट हुए थे और 192 लोग पॉजिटिव आए थे. उस दिन यहां पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम था.
26 फरवरी को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान किया. और तब से लेकर अब तक बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 1% से बढ़कर 31% के पार पहुंच गया. ये दिखाता है कि चुनाव प्रचार ने बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कितनी तेज कर दी.