देशभर में कोरोना के मामले लोगों की चिंता बढ़ाते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रविवार को देशभर में कोविड-19 के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस केसलोड 32,814 हो गए हैं. जिनका प्रकतिशत 0.07% हैं.
फिलहाल रिकवरी दर वर्तमान दर 98.74% है. पिछले 24 घंटों में 3,726 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है. दैनिक पॉजिटीविटी रेट 3.39% तो वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.54% हो गई है.
अब तक 220 करोड़ टीके लगे
पिछले 24 घंटे में 1,57,894 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं.
लगातार तीसरे दिन इतने केस
इससे पहले शनिवार को कोविड-19 के 6,155 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही कोविड का डेली पॉजिटिविटी रेट 5.63 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रिपोर्ट 3.47 फीसदी तक जा पहुंची थी. वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना के 6,050 केस और गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे.
केरल में फूटा था कोरोना
केरल में शनिवार को कोरोना बम फूट गया था. 1801 कोविड मामले सामने आए थे. एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक थे. राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई थी. अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने का आकंड़ा भी बढ़ गया था. हालांकि, कुल मरीजों में से सिर्फ 0.8 फीसदी को ही ऑक्सीजन बेड की जरूरत पड़ी थी और सिर्फ 1.2 फीसदी को ही आईसीयू बेड की जरूरत पड़ी.