भारत में कोरोना वायरस की महामारी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में अबतक कोरोना के 400 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि जिन मेडिकल सुविधाओं की जरूरत भारत में है, उसका सरकार निर्यात कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं? राहुल ने सवाल किया कि ये खिलवाड़ किन ताकतों की शह पर हुआ और क्या ये आपराधिक साजिश नहीं है?
राहुल के अलावा रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार को इस मसले पर घेरा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, यह एक माफ नहीं करने लायक अपराध और षडयंत्र है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि वेंटिलेटर, सर्जिकल/फेस मास्क और मास्क/गाउन बनाने वाले सामान का भंडारण हो.’
प्रधान मंत्री जी,
यह एक नमाफ़ी अपराध व षड्यंत्र है।
WHO यह कह रहा था कि -
1. वेंटिलेटर,
2. सर्जिकल मास्क/फ़ेस मास्क,
3. मास्क/गाउन बनाने वाले सामान का भंडारण करो।
आप 19 मार्च तक (10 गुना क़ीमत पर) इनके निर्यात की इजाज़त दे रहे थे जबकि AIIMS तक में ये उपलब्ध नही। ⬇️
क्यों? pic.twitter.com/YQbheanxPE
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2020
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि आप 19 मार्च तक 10 गुना कीमत पर इनके निर्यात करने की इजाजत देते रहे, जबकि एम्स में ये सभी सामान उपलब्ध नहीं हैं. कांग्रेस नेता ने इसके अलावा दो लेटर भी साझा किए जो इन आरोपों से संबंधित थे.
कोरोना वायरस को लेकर देश में क्या चल रहा है, लाइव कवरेज पढ़ें...
कांग्रेस लगातार उठाती रही है सवाल
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार कोरोना वायरस के मसले पर तैयारी का मामला उठाया जा रहा है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने भी लगातार मीडिया से बात करके और ट्विटर के जरिए कोरोना वायरस पर भारत सरकार की तैयारियों की आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी को कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए.
सिर्फ लॉकडाउन नहीं, कोरोना को हराने वाले देशों ने अपनाए ये रास्ते
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब पॉजिटिव केस की संख्या 430 के करीब पहुंच गई है. ऐसे में सबसे बड़ा संकट देश में कोरोना वायरस के टेस्ट करवाने और लोगों को निगरानी में रखने का है. हालांकि, बीते दिनों इस मसले पर प्रधानमंत्री ने मेडिकल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बात की थी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी पीएम मोदी को पूरी मदद का भरोसा दिया था.