केरल (Kerala) में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर देश को चिंता में डाल दिया है. लगातार 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को ही कोविड-19 (Covid-19) के केरल में 32,801 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज 18,573 है.
कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में महज एक दिन में 179 लोगों ने जान गंवा दी है. केरल में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.22 फीसदी तक पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामले जहां 1,95,254 हैं, वहीं राज्य में अब तक कुल 20,313 मरीज कोरोना से संक्रमित होने के बाद जान गंवा चुके हैं.
भले ही एक दिन केरल में 32,801 नए कोविड -19 केस और 179 मौतें दर्ज की गई हों लेकिन केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बढ़ते कोविड संकट पर निश्चिंत नजर आईं. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग सावधानी बरतें.
सांस लेने में दिक्कत, थकान....कोरोना से ठीक होने के एक साल बाद भी आधे मरीजों में ये लक्षण
कोविड के 51 फीसदी नए केस केरल से!
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अकेले केरल की वजह से देश में 51 फीसदी से ज्यादा मामले आज दर्ज किए गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य के लोगों से अपील की है कि बढ़ते कोविट संकट पर अलर्ट रहें, हर हाल में कोविड नियमों का पालन करें, पब्लिक गेदरिंग और सामूहिक आयोजनों से बचें, वहीं बच्चों को भी बचाएं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मई में, हर दिन आने वाले केस 40,000 तक पहुंच गए थे. हालांकि, हम सभी संक्रमितों का इलाज करने में सक्षम रहे. CMR सीरो-पेरवेलेंस एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है. उसके मुताबिक केरल की 50 प्रतिशत से कम आबादी कोविड संक्रमित थी.'
महाराष्ट्र में भी सामने आए 4,654 नए केस
महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले अभी कम नहीं हुए हैं. शुक्रवार को कोरोना के राज्य में 4,654 नए केस सामने आए, वहीं 170 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई. राज्य में मृत्युदर अब भी 2.12 फीसदी पर है. महाराष्ट्र में कुल 2,92,733 लोग होम क्वारंटीन में हैं, वहीं 2,333 लोग अस्पताल में हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 51,574 है.