कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में क्या आम, क्या खास हर कोई मैदान में उतरा हुआ है. जिससे जो बन पा रहा है वो एक दूसरे की मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां बाराबंकी के मसौली में सुल्तान नाम के टेलर एक ऐसी ही मुहिम में लगे हैं.
खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सुल्तान टेलर अब तक गांव वालों को फ्री में 10,000 से ज्यादा मास्क बांट चुके हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं और बाजार में मास्क की भारी कमी हो गई है. ऐसे में सुल्तान टेलर ने ठाना कि वो इस संकट की घड़ी में गरीब लोगों की हर मुमकिन मदद करेंगे.
जहां एक तरफ बाजार में मास्क की भारी किल्लत है और लोग इसे ओने-पौने दाम में बेच रहे हैं और गरीबों के लिए भी इसे खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है. ऐसे में सुल्तान टेलर ने ठाना कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे गरीबों की मदद हो सके. सुल्तान ने बताया कि ''जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो हमने सोचा घर में बैठने से अच्छा कुछ ऐसा काम किया जाए जो कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों के काम आए. फिर हमने मास्क बनाने का फैसला लिया और नि:शुल्क लोगों को बांटने शुरू किए.''
15 रुपये में तैयार होता है मास्क
सुल्तान ने बताया कि यह मास्क बेहद खास तरीके और कुछ लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ''यह मास्क ऐसा है कि इसे एक दो बार में बदलने की जरूरत नहीं है, 8 घंटे बाद गर्म पानी में उबालकर सैनिटाइज करके फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से लोगों का कोई खास खर्च भी नहीं होगा और संक्रमण से रोकथाम भी आसानी हो सकेगी. इस मास्क को बनाने की कीमत सिर्फ 15 रुपये पड़ती है. हम इसे खुद बनाकर लोगों को फ्री में बांट रहे हैं''.
कोरोना वायरस ने दुनिभर में कहर मचा रखा है. इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में लोग भी अपने तरफ इस महामारी को रोकने का हर संभव प्रयास करने में जुटे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...