scorecardresearch
 

कोरोना से घुट रहा दिल्ली का दम, देश के अन्य राज्यों में भी मामले हो रहे बेकाबू

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 35.02 फीसदी दर्ज हुई है. साथ ही, दिल्ली में 24 घंटे में 57,690 कोरोना टेस्ट हुए जो अप्रैल के महीने में हुए टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है. 

Advertisement
X
दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में एक दिन में 380 मरीजों की मौत
  • यूपी में 249 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
  • देश के अन्य राज्यों में भी मामले बेकाबू

देश की राजधानी दिल्ली का कोरोना के चलते दम घुटने लगा है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब सारे पूराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुका है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 380 लोगों ने जान गंवा दी है, साथ ही 20,201 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं. ये एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 14,628 की मौत हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 35.02 फीसदी दर्ज हुई है. साथ ही, दिल्ली में 24 घंटे में 57,690 कोरोना टेस्ट हुए जो अप्रैल के महीने में हुए टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है. 11 अप्रैल को दिल्ली में  सबसे ज्यादा 1,14,288 टेस्ट हुए थे. देश की राजधानी में सक्रिय मरीज़ो की संख्या 92,358 है.

वहीं, सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में 52 हजार से ज्यादा मरीज हैं. दिल्ली में पहली बार होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज़ो का आंकड़ा 52,733 तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर 8.81 फीसदी हो गई है. सूबे में 29,104 कंटेनमेंट जोन हैं. राजधानी में संक्रमण के कुल आंकड़े 10,47,916 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 22,055 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 9,40,930 हो गया है.

Advertisement

गुजरात में कोरोना के मामले

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 14340 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 7727 लोग ठीक हुए हैं. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 158 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 121461 हो गई है. भावनगर में 361,राजकोट में 546, सूरत में 1472, अहमदाबाद में 5619, जामनगर में 383  नए मामले सामने आए हैं.

बिहार में कोरोना के मामले बेकाबू

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11801 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 89660 तक पहुंच गई है. बिहार में कोरोना से अब तक 2222 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 67 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई है. सूबे में रिकवरी रेट 77.88 फीसदी है.

छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले

छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 15084 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं. रविवार को छतीसगढ़ में कोरोना से 215 लोगों की मौत हुई है. राजधानी रायपुर में 1394 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 12,686 नए मामले सामने आए हैं और 88 लोगों की मौत हुई है. इंदौर में 1841, भोपाल में 1824,ग्वालियर में 1208, जबलपुर में 807, उज्जैन 304 मामले सामने आए हैं. सूबे में अबतक कुल 5221 मौतें हुई हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के 92,534 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement

यूपी में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4566 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 1113, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 249 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 3,04199 हो गई है.

महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 48,700 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान राज्य में 524 मरीजों की जान भी गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी दर 82.92 प्रतिशत है. राज्य में अबतक 36,01,796 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. सूबे में फिलहाल 39,78,420 लोग होम क्वारंटीन में हैं, जबकि 30398 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 6,74,770 है.

 

  • क्या देश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच भी IPL का जारी रहना ठीक है?

Advertisement
Advertisement