कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 42 हजार से अधिक लोगों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें 13 सौ से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के हेड ऑफिस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इससे गृह मंत्रालय चिंतित है और कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े एसओपी का पालन किया जाए.
सोमवार को दिल्ली में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) मुख्यालय यानी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एक असिस्टेंट कमांडेंट को कोरोना हो गया है. इससे पहले ड्राइवर कोरोना संक्रमित था. अब तक सीआरपीएफ के 144 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें से अधिकतर जवान 31 बटालियन के हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है. बीएसएप कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए जवानों को क्वारनटीन किया गया है. बीएसएफ में अब तक कोरोना के 55 मामले सामने आ चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी) के एक हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत हो चुकी. अब तक आईटीबीपी में 21 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं. 40 जवानों की रिपोर्ट आज शाम तक आएगी. वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के 11 जवान अब तक संक्रमित मिले हैं.
सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ मुख्यालय, जो सीजीओ कॉम्प्लेक्स में है, उनको लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों में कोरोना के केस बढ़ने पर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को हिदायत दी है कि एसओपी का पूरी तरीके से पालन हो, जिससे जवानों में कोरोना संक्रमण न फैले.
इस बीच कई जगह से पुलिसकर्मियों और सीएपीएफ के जवानों के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की खबरें हैं. ऐसी स्थिति में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को सुरक्षा का बैकअप तैयार करने के लिए कहा है.