scorecardresearch
 

दुनिया में बेकाबू हुआ कोरोना, कुल केस की संख्या 2.27 करोड़ के पार

दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज बड़ी बढ़ोतरी हो रही है. अब कोरोना केस की संख्या तेजी से ढाई करोड़ की ओर बढ़ रही है, जबकि कुल मौतों की संख्या 8 लाख के पास है.

Advertisement
X
कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार
कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया में तेज हुई कोरोना वायरस की रफ्तार
  • अबतक करीब 2.27 करोड़ हुए संक्रमित
  • टेस्टिंग के मामले में आगे बढ़ रहा भारत

दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह तक दुनिया में कुल कोरोना केस की संख्या 2.27 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. जबकि मौतों की संख्या 7.97 लाख तक पहुंच गई है.

दुनिया में अमेरिका अब भी सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका 5,746,272 मामलों और संक्रमण से हुई 177,424 मौतों के साथ दुनिया में सबसे प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है. जबकि ब्राजील 3,501,975 संक्रमण और 112,304 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

कुल मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,905,823) स्थान पर है और इसके बाद रूस (939,833), दक्षिण अफ्रीका (599,940), पेरू (558,420), मैक्सिको (543,806), कोलंबिया (502,178), चिली (391,849), स्पेन (377,906), ईरान (352,558), ब्रिटेन (324,196), अर्जेंटीना (320,884) जैसे देशों का नंबर है. 

अगर टेस्टिंग के आंकड़ों को देखें, तो दुनिया में भारत टॉप पांच देशों में बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 8 लाख के करीब टेस्ट हुए, जिससे कुल टेस्ट की संख्या 3.34 करोड़ पहुंच गई है. टेस्टिंग के मामले में अभी अमेरिका नंबर एक है जहां पर 7.3 करोड़ से अधिक टेस्ट हुए हैं, जबकि उसके बाद रूस का नंबर आता है जहां पर 3.35 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं.

अगर 24 घंटे में सामने आए केस की बात करें तो देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं और 983 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि 21,58,947 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement