scorecardresearch
 

कोरोना का हर 5वां मरीज महाराष्ट्र से, देखें बाकी राज्यों में क्या है हाल

कोरोना वायरस की वजह से देश के बड़े हिस्से में लॉकडाउन जैसी स्थिति है. इस बीच लगातार कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. अबतक महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले (फोटो: PTI)
भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले (फोटो: PTI)

Advertisement

  • भारत में कोरोना वायरस के मामले 490 के पार
  • देश के कई राज्यों में लॉकडाउन
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 97 केस

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में तेजी आई है. सोमवार तक ये आंकड़ा 499 तक पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या भी 10 हो गई है. इस वायरस की चपेट में अबतक महाराष्ट्र सबसे ज्यादा आया है और यहां पर पॉजिटिव मामलों की संख्या 97 पहुंच चुकी है. केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगातार कई निर्देशों, सावधानियों का ऐलान भी किया जा रहा है. इस बीच किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मामले सामने आए हैं, एक नज़र डालिए..

राज्य

कुल मामलेठीक हुए मौत
आंध्र प्रदेश7

बिहार 2

1
छत्तीसगढ़ 1

चंडीगढ़ 6

दिल्ली 29 5 1
गुजरात30

1
हरियाणा 2611

हिमाचल प्रदेश 2

1
जम्मू और कश्मीर4

Advertisement

कर्नाटक332 1
केरल954

लद्दाख 13

मध्य प्रदेश6

महाराष्ट्र97 5 3
पुड्डूचेरी 1

पंजाब 23

1
राजस्थान32 3

तमिलनाडु12 1

तेलंगाना33 1

उत्तर प्रदेश 33 11

उत्तराखंड 5

पश्चिम बंगाल 7

1
ओडिशा 2

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में भी लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सिर्फ जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि अन्य सभी बाजार या दफ्तर बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस को लेकर देश में क्या चल रहा है, लाइव कवरेज पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार सुबह ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. पीएम मोदी ने लिखा है कि कई लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम ने लिखा है कि राज्य सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं.

गौरतलब है कि भारत में पिछले दो दिनों में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. सोमवार को ही करीब 70 से ज्यादा मामले देश में सामने आए हैं, जब कि अबतक पूरे देश में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिर्फ लॉकडाउन नहीं, कोरोना को हराने वाले देशों ने अपनाए ये रास्ते

Advertisement
Advertisement