scorecardresearch
 

देश में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए केस, पिछले 24 घंटे में 113 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से संक्रमण के 16 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में 113 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Advertisement
X
देशभर में अब तक 1 करोड़ 43 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन (फाइल फोटोः पीटीआई)
देशभर में अब तक 1 करोड़ 43 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 11 लाख के करीब
  • देशभर में कोरोना के 1 लाख 64 हजार 511 एक्टिव केस
  • देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना वायरस की महामारी एक बार फिर रफ्तार पकड़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से संक्रमण के 16 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 113 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान 11 हजार 718 संक्रमित उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य  मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 पहुंच गई है. अब तक कुल 1 करोड़ 7 लाख 75 हजार 169 संक्रमित कोरोना को मात भी दे चुके हैं. देश में कोरोना के 1 लाख 64 हजार 511 एक्टिव केस हैं. इस बीमारी के कारण देशभर में 1 लाख 57 हजार 51 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 1 हजार 266 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

ओडिशा में 5 राज्यों के यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य

कोरोना वायरस की तेज रफ्तार से सतर्क ओडिशा सरकार ने पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. जिन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है, उनमें महाराष्ट्र और केरल के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब भी शामिल हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री एन किशोर दास ने कहा है कि यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी. सिम्पटम्स पाए जाने पर एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आइसोलेशन में रखा जाएगा.

Advertisement

झारखंड में भी रेलवे स्टेशनों पर होगी जांच

झारखंड में भी केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की ट्रू नेट किट से जांच की जाएगी. इन राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर ही इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच करने के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर स्टेशनों पर ट्रू नेट किट का इंतजाम करने के लिए कहा है. राजधानी रांची के साथ ही हटिआ, धनबाद, बोकारो, चक्रधरपुर, टाटानगर रेलवे स्टेशन और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को यात्रियों की जांच के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement