देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. अब शहरी इलाकों से इतर ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये वायरस फैलता जा रहा है. इस बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में विशेष टीम भेजी जाएगी.
केंद्र की तरफ से भेजी जा रही हर टीम में कई विशेषज्ञों की टीम होगी, साथ ही इसमें महामारी और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट भी जाएंगे. आपको बता दें कि इन राज्यों में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वक्त में हर रोज 5 हजार मामले सामने आ रहे हैं. अभी भी इन राज्यों में यूपी में ही सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. यूपी के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे राज्यों का नंबर आता है.
मौत के आंकड़ों के मामले में भी उत्तर प्रदेश (3423) सबसे आगे है. इसके बाद ओडिशा (482), झारखंड (410), छत्तीसगढ़ (269) जैसे राज्यों का नंबर है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमें ऐसे राज्यों में जाती रही हैं जहां पर कोरोना के केस अचानक बढ़ना शुरू हुए हैं. इससे पहले ये टीमें पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र का दौरा कर चुकी हैं.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है और पिछले एक हफ्ते में हर रोज 70 हजार से अधिक मामले आए हैं, जो 80 हजार के करीब तक भी गए हैं. देश में कोरोना के केस 36 लाख के पार हो गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी 65 लाख के करीब हो गया है.