scorecardresearch
 

कोरोना संकट: आंध्र प्रदेश में CM समेत सभी MLA की पूरी सैलरी की कटौती

आंध्र प्रदेश में आए कोरोना वायरस के संकट के बीच राज्य सरकार ने प्रतिनिधियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है. ये कटौती दस फीसदी से लेकर सौ फीसदी तक होगी, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगी.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के कारण राजस्व पर पड़ रहा असर (फोटो: PTI)
कोरोना वायरस के कारण राजस्व पर पड़ रहा असर (फोटो: PTI)

Advertisement
  • कोरोना संकट के बीच आंध्र सरकार का फैसला
  • सीएम समेत सभी विधायकों की सैलरी में होगी कटौती
  • सरकारी कर्मचारियों की तन्ख्वाह में भी कटौती का ऐलान
देश में कोरोना वायरस की महामारी ने पैर पसार लिया है और लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश पर आए इस संकट के बीच अबतक कई राज्य सरकारों ने अपने बजट में बदलाव किया है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारी और चुने हुए प्रतिनिधियों की तनख्वाह में कटौती की गई है. तेलंगाना, महाराष्ट्र के बाद अब आंध्र प्रदेश में भी राज्य सरकार ने ऐसा ही आदेश दिया है, जिसके तहत सीएम समेत सभी चुने हुए प्रतिनिधियों की पूरी सैलरी काटी जाएगी.

आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक के अलावा अन्य चुने हुए प्रतिनिधियों की सैलरी में सौ फीसदी की कटौती होगी. ये कटौती राज्य पर आए कोरोना वायरस के महासंकट की वजह से हुई है.

Advertisement

इनके अलावा राज्य में कार्यरत सभी ब्यूरोक्रेट्स (IAS-IPS-IFS) की सैलरी में 60 फीसदी तक की कटौती की गई है. अन्य सरकारी स्टाफ की तन्ख्वाह में 50 फीसदी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी की कटौती की जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

andhra_040120075418.jpg

सरकार की ओर से इस फैसले के पीछे तर्क दिया गया है कि लॉकडाउन की वजह से राज्य के रेवन्यू पर बड़ा असर पड़ा है. इसके अलावा राज्य सरकार का राजस्व अधिकतर कोरोना से जंग लड़ने में खर्च हो रहा है, ऐसे में सरकार को इस तरह का फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ा.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को ही राज्य में एक दर्जन के करीब नए मामले सामने आए, जिसके कारण राज्य में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 40 के पार पहुंच गया.

अन्य राज्यों ने भी लिया ऐसा फैसला

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के इस संकट के बीच कई अन्य राज्य सरकारों ने इस प्रकार का फैसला लिया है. आंध्र प्रदेश से पहले तेलंगाना अपने नेताओं की तन्ख्वाह में कटौती की बात कर चुका है, तो वहीं महाराष्ट्र ने भी ऐसा ही करने की बात कही. हालांकि, महाराष्ट्र में बाद में दो हिस्सों में सैलरी देने की बात सामने आई.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement