scorecardresearch
 

बिहार: JDU नेता और MLC तनवीर अख्तर का निधन, कोरोना से थे पीड़ित

बिहार में जदयू के नेता और विधान परिषद के सदस्य तनवीर अख्तर का शनिवार को निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया है.

Advertisement
X
MLC तनवीर अख्तर. (फोटो- फेसबुक)
MLC तनवीर अख्तर. (फोटो- फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई दिनों से बीमार थे तनवीर अख्तर
  • सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जताया दुख

बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से जदयू नेता और विधान परिषद के सदस्य तनवीर अख्तर का निधन हो गया है. वो कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. शनिवार को उनका निधन हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया है. 

Advertisement

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा, "बिहार विधान परिषद के सदस्य मो. तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें."

वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद विधायक तेजस्वी यादव ने भी तनवीर अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त किया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "कोरोना संक्रमण के कारण JDU एमएलसी जनाब तनवीर अख्तर जी के असामयिक निधन की खबर सुन आहत हूं. ईश्वर मरहूम को जन्नत में मक़ाम दे तथा संकट व दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सब्र और हिम्मत दे."

बताया जा रहा है कि तनवीर अख्तर पिछले कई दिनों से बीमार थे. पिछले महीने ही कोरोना संक्रमित होने के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को वो कोरोना से जंग हार गए और उनका इंतकाल हो गया. 

बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से इससे पहले बीजेपी एमएलसी हरिनारायण चौधरी की भी मौत हो चुकी है. बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. 

Advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 13,466 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 5,67,269 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 3,139 लोगों की जान जा चुकी है. अभी यहां एक्टिव केसेस की संख्या 1,15,067 है.

 

Advertisement
Advertisement