scorecardresearch
 

चीन में हुए कोरोना विस्फोट से भारत को कितना खतरा? एक्सपर्ट ने बताया

चीन में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बिगड़ती स्थिति के बीच भारत को लेकर सवाल उठ रहा है कि यहां भी कोरोना की एक और लहर आने वाली है? इस चिंता पर कोविड टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने एक विस्तृत जवाब दिया है.

Advertisement
X
कोरोना संकट
कोरोना संकट

चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. आलम ये हो गया है कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग गई हैं, मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और बड़े स्तर पर स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है. अब चीन में हुए इस कोरोना विस्फोट ने भारत की चिंता भी बढ़ा दी है. पहले भी चीन के बाद ही कोरोना का वायरस दुनिया के दूसरे देशों तक फैला. तो क्या फिर चीन में पैदा हुए इस संकट का असर भारत पर भी दिखने वाला है? क्या भारत को फिर कोरोना विस्फोट के लिए तैयार हो जाना चाहिए?

Advertisement

एक्सपर्ट से जानिए, कोरोना से कितना खतरा

अब एंटी टास्क फोर्स के वरिष्ठ सदस्य और कोविड टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने दो टूक कहा है कि भारत को चीन की स्थिति से चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. वे कहते हैं कि हम सुन रहे हैं कि चीन में कोरोना वायरस फिर तेजी से पैर पसार रहा है. लेकिन भारत की बात करें तो यहां बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा चुका है. एडल्ट पॉपुलेशन में तो ज्यादातर लोगों को टीका लग चुका है. एनके अरोड़ा ने ये जानकारी भी दी है कि दुनिया में अब तक जितने भी कोरोना के सब वैरिएंट आए हैं, उनके मामले भारत में मिल चुके हैं. ऐसे में सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है, चिंता करने की नहीं.

चीन में क्यों स्थिति विस्फोटक?

Advertisement

चीन की कोरोना स्थिति की बात करें तो वहां पर हालात कंट्रोल से बाहर जाते दिख रहे हैं. मामले तो बढ़ ही रहे हैं, अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सके, ये भी बड़ी चुनौती बन गया है. अमेरिका के एक रिसर्च इंस्टीट्यू ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि 2023 में चीन में कोरोना विस्फोट हो सकता है और अगले साल 10 लाख से ज्यादा लोग की मौत हो सकती है. कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है और चीन के लिए भी यही चिंता बन सकता है, क्योंकि अब भी बहुत से बुजुर्गों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अब तक 60 साल से ऊपर की 87% आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है, लेकिन 80 साल से ज्यादा उम्र के सिर्फ 66.4% बुजुर्गों को ही वैक्सीन लगी है.

1 संक्रमित 16 तक पहुंचा रहा वायरस

एक आंकड़ा तो ये भी सामने आया है कि इस समय चीन में एक कोरोना संक्रमित 16 अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है और इसे रोकना किसी के लिए भी मुमकिन साबित नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट इस समय चीन में तबाही मचा रहा है. जब से जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी गई है, जमीन पर स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है.

Advertisement

तीन महीने-तीन लहरें.. चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर!

Advertisement
Advertisement