scorecardresearch
 

Covid Cases in India: फिर बढ़ता जा रहा खौफ, Corona के आज करीब ढाई हजार नए केस

Covid Cases in India: देशभर में कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ता जा रहा है. भारत में आज कोविड के करीब ढाई हजार नए केस सामने आए हैं.

Advertisement
X
कोरोना का खौफ फिर बढ़ रहा
कोरोना का खौफ फिर बढ़ रहा

Covid Cases in India: देश में कोरोना का ग्राफ और चढ़ गया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं. यह नंबर गुरुवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को 2,380 केस सामने आए थे. देश में फिलहाल कोरोना के 14,241 एक्टिव केस बचे हैं.

Advertisement

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है.

देश में फिलहाल कोरोना के 83.38 करोड़ टेस्ट हुए हैं. इसमें से 4,48,939 कोरोना टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए. पिछले चार दिनों से भारत में रोज कोरोना केस एक हजार से ज्यादा मिल रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार रात को कोरोना के 965 मामले सामने आए थे. दिल्ली में फिलहाल कोविड के 2,970 एक्टिव केस हैं. वहीं  कुल पॉजिटिविटी दर 4.71% हो गई है. वहीं कर्नाटक की बात करें पिछले 24 घंटे में वहां कोविड के 100 नए मामले सामने आए.

दिल्ली सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि सभी सरकारी कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों पर 18-59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती डोजज (बूस्टर डोज) मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

मास्क पर सख्ती लौटी

कोरोना के लौटते खतरे के बीच कई राज्यों में मास्क पर सख्ती लौट गई है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पंजाब के बाद हरियाणा में भी मास्क पहनना फिर से जरूरी हो गया है. ऐसा ना करने पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement