कोरोना संक्रमण के केस में कुछ दिनों तक देखी गई तेजी के बाद अब पिछले दो दिनों से नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को कोरोना के 14 हजार 830 मामले दर्ज किए गए. ये एक दिन पहले (25 जुलाई) की तुलना में 12.1 फीसदी कम हैं. बीते दिन संक्रमण के चलते 36 लोगों की मौत हुई है.
इससे पहले 25 जुलाई को 16 हजार 866 नए मामले मिले थे. संक्रमण के ये मामले पिछले दिन की तुलना में 16.8 फीसदी कम थे. हालांकि कोविड-19 से होने वाली मौत में बढ़ोतरी जरूर दिखी थी. सोमवार को संक्रमण की वजह से 41 लोगों की मौत हुई थी.
देश में 24 जुलाई को 24 घंटे के अंदर 20,279 नए केस दर्ज किए गए थे. जबकि 36 मरीजों की कोविड की वजह से मौत हो गई थी. जबकि एक दिन में कोरोना के एक्टिव केसों में 2100 मरीजों का इजाफा हुआ था.
देशभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 451 हो गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 26 हजार 110 हो गया है. जिन पांच राज्य में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. उनमें 1,903 केस के साथ तमिलनाडु नंबर एक पर, 1,700 मामलों के साथ केरल नंबर 2 पर, 1,094 मामलों के साथ पश्चिम बंगाल नंबर 3 पर, 939 मामलों के साथ कर्नाटक नंबर 4 पर और 785 मामलों के साथ महाराष्ट्र नंबर 5 पर है.
पांच राज्यों में ही 43.29 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. अकेले तमिलनाडु में 12.83 नए केस मिले हैं. वहीं, देश का रिकवरी रेट बढ़कर 98.47 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 18,159 मरीज रिकवर हुए हैं. इन मामलों के साथ कुल रिकवरी का आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 46 हजार 829 पहुंच गया है.देश में एक्टिव केस 1 लाख 47 हजार 512 हैं. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 3,365 की गिरावट आई है.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन के 30 लाख 42 हजार 476 डोज लगाए गए हैं. वहीं, कुल टीकों की संख्या 2 अरब 2 करोड़ 50 लाख 57 हजार 717 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 2 लाख 39 हजा 751 सैंपल की जांच की गई है.