scorecardresearch
 

वैक्सीन कोरोना संक्रमण रोकने में कारगर, टीका लगवा चुके 10000 में केवल 4 लोग पाए गए पॉजिटिव: ICMR

इस समय देश में कोरोना के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लग रहा है. वैक्सीन के उपयोग पर ICMR के डॉ वीके पॉल ने कहा है कि हमारी रिसर्च का डाटा बहुत कम है. भले ही लोगों को संक्रमण हो रहा हो, लेकिन यह हमें कोरोना की गंभीर बीमारी की राह पर नहीं ले जा रहा.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन (फ़ाइल फ़ोटो)
कोरोना वैक्सीन (फ़ाइल फ़ोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लग रहा
  • ICMR ने कहा- वैक्सीन संक्रमण को रोकने में कारगर
  • गंभीर बीमारी की राह पर नहीं ले जा रही वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर जारी है. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दावा किया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम (COVID-19 Vaccination) से संक्रमण को रोकने में काफी सफलता मिली है. ICMR का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की पहली या दोनों डोज लेने वाले केवल 0.04% लोग यानी कि 10,000 वैक्सीन लेने वाले लोगों में केवल 2 से 4 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि इस समय देश में अभी कोरोना के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीका लग रहा है. वैक्सीन के उपयोग पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉ वीके पॉल ने कहा है कि हमारी रिसर्च का डाटा बहुत कम है. भले ही लोगों को संक्रमण हो रहा हो, लेकिन यह हमें कोरोना की गंभीर बीमारी की राह पर नहीं ले जा रहा. हम व्यवस्थित रूप से और डाटा कलेक्ट कर रहे हैं. 

ICMR ने कहा है वैक्सीन (Covid Vaccine) की दूसरी डोज लेने के बाद भी कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, लेकिन गौर करने वाली बात है कि ऐसे मामले बहुत कम हैं. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित होने के मामले करीब 0.04% हैं, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशिल्ड की दूसरी डोज लेने के बाद 0.03% लोग ही कोरोना संक्रमित हुए. 

Advertisement

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि यह डाटा उन लोगों का है जो कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के कुछ दिन के भीतर संक्रमित हुए. पहली डोज लेने के बाद का आंकड़ा भी करीब-करीब इसी के बराबर ही है. ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक, वैक्सीन लेने के बाद प्रति 10,000 लोगों में से दो-चार लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. यानी कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का प्रतिशत बेहद कम है. 

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि कोवैक्सीन की 1.1 करोड़ डोज लगाई गईं हैं. इनमें से लगभग 93 लाख लोगों को पहली डोज लगाई गई. इनमें से 4208 लोग वैक्सीनेशन के बाद फिर से संक्रमित पाए गए. जबकि लगभग 17 लाख लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी गई, जिनमें केवल 695 में पॉजिटिव पाए गए.  

बात अगर कोविशिल्ड की करें तो अबतक इस वैक्सीन की पहली डोज 10 करोड़ लोगों को लगाई गईं हैं. जिसमें से 17,145 लोग फिर से कोरोना संक्रमित हो गए. जबकि 1.5 करोड़ लोगों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई गई, जिनमें 5014 लोग पॉजिटिव पाए गए. 

Advertisement
Advertisement