देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और औसतन हर रोज 60 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ICMR की ओर से इस बढ़ती रफ्तार को लेकर बयान दिया गया. ICMR के डीजी प्रोफेसर बलराम भार्गव ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वही अब देश में महामारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
डॉ भार्गव ने कहा कि गैर-जिम्मेदार, कम सतर्क लोग जो बिल्कुल भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. वही इस वक्त देश में कोरोना वायरस को फैला रहे हैं.
Irresponsible, less cautious people who are not wearing masks are driving the pandemic in India: Prof (Dr.) Balram Bhargava, DG, Indian Council of Medical Research on #COVID19 pic.twitter.com/pi5JzSH6OI
— ANI (@ANI) August 25, 2020
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 32 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले काफी दिनों से हर रोज औसतन 60 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहीं अबतक देश में कोरोना वायरस के कारण 58 हजार के करीब मौतें दर्ज हो गई हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ने की सबसे तेज रफ्तार भारत में ही रही है. पिछले एक हफ्ते में ही दुनिया के करीब 26 फीसदी केस भारत में ही आए हैं.
दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2.6 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा आठ लाख के आसपास है. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत ही दुनिया का सबसे प्रभावित देश है.
हालांकि, भारत में 24 लाख से अधिक लोग इस महामारी को मात भी दे चुके हैं. साथ ही करीब सात लाख केस अभी भी एक्टिव हैं. भारत में अब टेस्टिंग की रफ्तार भी काफी तेज हो गई है और औसतन नौ लाख से अधिक टेस्ट हर रोज किए जा रहे हैं.