scorecardresearch
 

देश में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 48,698 केस, अब भी डरा रहे पांच राज्य

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब काफी कमजोर पड़ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,698 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 1,183 मरीजों की मौत भी हुई है.

Advertisement
X
देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज (फाइल फोटो-PTI)
देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मरीज (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में 1,183 मरीजों की मौत
  • एक्टिव केस 6 लाख से कम हुए

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब काफी कमजोर पड़ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,698 नए संक्रमित सामने आए हैं. इस दौरान 1,183 मरीजों की मौत भी हुई है. अच्छी बात ये है कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

बीते 24 घंटे में 64,818 मरीज कोरोना से ठीक हुए. नतीजा ये हुआ कि एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 6 लाख से भी कम हो गई. अभी देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5.95 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो बीते 24 घंटे में एक्टिव केसेस में 17,303 की कमी आई है. इस वजह से रिकवरी रेट में सुधार हुआ है जो अब बढ़कर 96.72% पहुंच गया है.

हालांकि, 5 राज्य ऐसे भी हैं जहां से अभी भी थोड़े डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. लेकिन यहां भी अब संक्रमण कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11,546 नए केस केरल में सामने आए. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जहां 9,604 मरीज मिले. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु (5,755), चौथे पर आंध्र प्रदेश (4,458) और 5वें पर कर्नाटक रहा जहां 3,310 केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से सबसे ज्यादा 511 मौतें महाराष्ट्र में और फिर 150 मौतें तमिलनाडु में हुईं.

Advertisement

24 घंटे में 61 लाख से ज्यादा डोज लगे
कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ गई है. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वैक्सीन के 61.19 लाख डोज लगाए गए. अब तक 31.50 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है.

24 घंटे में 17 लाख से ज्यादा टेस्ट
संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन अच्छी बात ये है कि टेस्टिंग की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है. आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17.45 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच की गई. अब तक कुल 40.18 करोड़ से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement