
Coronavirus in India: देश में अब जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, वो रफ्तार अब डराने लगी है. ओमिक्रॉन वैरिेएंट से देश में कोरोना की तीसरी लहर तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 3.47 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. 703 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं. अब देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है.
राजधानी दिल्ली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में गुरुवार को 43 मरीजों की मौत हुई. 10 जून के बाद ये एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में पिछले 5 दिनों में ही 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान में एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-- Corona के लक्षण हैं, घर में संक्रमित सदस्य भी... जानें फिर क्यों नेगेटिव आ रही लोगों की रिपोर्ट
इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
1. महाराष्ट्रः गुरुवार को 45,932 नए मामले सामने आए. बुधवार को 43,697 मामले सामने आए थे. एक्टिव केस 2.62 लाख हैं.
2. कर्नाटकः यहां गुरुवार को 47,754 नए मरीज मिले. एक दिन पहले 40,499 संक्रमित मिले थे. एक्टिव केस 2.93 लाख हो गए.
3. तमिलनाडुः गुरुवार को 28,561 मामले सामने आए. एक दिन पहले 26,981 मामले आए थे. एक्टिव केस 1.79 लाख हो गए.
4. केरलः 24 घंटे में 46,369 मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 34,217 मामले आए थे. एक्टिव केस की संख्या 1.99 लाख पहुंच गई.
5. पश्चिम बंगालः गुरुवार को 10,959 संक्रमित सामने आए थे. बुधवार को 11, 447 मामले आए थे. एक्टिव केस 1.44 लाख पहुंच गए.
6. उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,429 मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले 17,662 मामले सामने आए थे. एक्टिव केस 97,329 पहुंच गए.
7. गुजरातः गुरुवार को 24,485 मामले सामने आए थे. बुधवार को 20,966 मरीज मिले थे. एक्टिव केस 1.04 लाख के पार पहुंच गए.
8. ओडिशाः गुरुवार को 10,368 मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को 11,607 मामले आए थे. एक्टिव केस की 79,928 संख्या पहुंची.
9. दिल्लीः गुरुवार को 12,306 नए मामले सामने आए. बुधवार को 13,785 मामले आए थे. एक्टिव केस की संख्या 68,730 पहुंची.
10. राजस्थानः गुरुवार को यहां कोरोना के 14,079 मामले सामने आए. एक दिन पहले 13,398 मामले आए थे. एक्टिव केस की संख्या 78,099 पहुंची.