scorecardresearch
 

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 पार, सऊदी में हुई पहली मौत

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1000 से पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. अबतक पाकिस्तान में इस वायरस की वजह से 7 की मौत हो गई है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में ऐसे की जा रही है लोगों की मदद
पाकिस्तान में ऐसे की जा रही है लोगों की मदद

Advertisement

  • कोरोना वायरस के पाकिस्तान में 1000 केस
  • अबतक 7 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान
  • पाकिस्तान ने फ्लाइट-रेल सर्विस रद्द की
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में तबाही का माहौल है. भारत में भी लगातार इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 1000 के पार हो गई है. बुधवार को यहां हजारवां मामला दर्ज किया गया, पाकिस्तान में अबतक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में 7 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल मामले 1000 पहुंच गए हैं. यहां सर्वाधिक मामले सिंध प्रांत में ही सामने आए हैं.

सिंध – 413

पंजाब – 296

खैबर पख्तूनख्वा – 78

बलूचिस्तान - 115

इस्लामाबाद – 16

Advertisement

गिलगिट-बाल्टिस्तान – 81

गौरतलब है कि बुधवार को ही पाकिस्तान ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी स्थानीय उड़ानों पर रोक लगा दी. इससे पहले पैसेंजर ट्रेन सर्विस को पहले ही रोक दिया गया था. पाकिस्तान में सिंध, पंजाब समेत कुल तीन प्रांतों में इस वक्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों पूरे देश में लॉकडाउन करने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने दुनिया के अमीर देशों से आर्थिक मदद देने की भी मांग की थी.

अगर सऊदी अरब की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत दर्ज हुई है. यहां 51 वर्षीय अफगानी नागरिक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. सऊदी अरब में कोरोना वायरस के 700 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, लेकिन पहली मौत हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement
Advertisement