पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में 7 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल मामले 1000 पहुंच गए हैं. यहां सर्वाधिक मामले सिंध प्रांत में ही सामने आए हैं.
सिंध – 413
पंजाब – 296
खैबर पख्तूनख्वा – 78
बलूचिस्तान - 115
इस्लामाबाद – 16
गिलगिट-बाल्टिस्तान – 81
गौरतलब है कि बुधवार को ही पाकिस्तान ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी स्थानीय उड़ानों पर रोक लगा दी. इससे पहले पैसेंजर ट्रेन सर्विस को पहले ही रोक दिया गया था. पाकिस्तान में सिंध, पंजाब समेत कुल तीन प्रांतों में इस वक्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों पूरे देश में लॉकडाउन करने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने दुनिया के अमीर देशों से आर्थिक मदद देने की भी मांग की थी.
अगर सऊदी अरब की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत दर्ज हुई है. यहां 51 वर्षीय अफगानी नागरिक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. सऊदी अरब में कोरोना वायरस के 700 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, लेकिन पहली मौत हुई है.