डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल और इंडियन फोरेस्ट सर्विस अफसर आयुष गुरुवार यानी 26 मार्च के दिन शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और वजह बना है कोरोना वायरस.
Chhattisgarh: Raipur Deputy Collector Sheetal Bansal's wedding with Indian Forest Services (IFS) officer Aayush postponed due to #CoronavirusOutbreak. She says, "We would have been setting a wrong precedence if we would have gone ahead with our plan to tie the knot today". pic.twitter.com/jq9AYNuRHE
— ANI (@ANI) March 26, 2020
शीतल बंसल ने बताया कि अगर वह अपने शादी के कार्यक्रम को जारी रखते तो समाज के सामने एक गलत उदाहरण पेश होता, क्योंकि सभी को इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. शीतल बंसल इन दिनों अभनपुर जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि दोनों की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं, कार्ड छप गए थे, नया जोड़ा तैयार था लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगे इस लॉकडाउन ने सबकुछ टलवा दिया. गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा जो लॉकडाउन लगाया गया है उसके तहत एक जगह भीड़ इकट्ठा करना या फिर बाहर निकलने पर मनाही है.
गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उनके मुताबिक किसी तरह का कार्यक्रम या सार्वजनिक कार्यक्रम इस दौरान नहीं किया जा सकता है. सिर्फ अगर किसी की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार की इजाजत दी जा सकती है. नेशनल लॉकडाउन के अलावा कई राज्य सरकारों ने अपने क्षेत्र में धारा 144 भी लगाई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का अभी तक सिर्फ एक ही मामला सामने आया है, जबकि पूरे देश में ये संख्या 600 के पार चली गई है. भारत में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है.