Corona Update: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर पिछले दिन से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 27 नवंबर को 5,482 नए मामले सामने आए हैं जबकि 98 मरीज़ों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में 5,937 मरीज ठीक भी हुए हैं जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केसेज़ की संख्या अब 38,181 हो गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसके मुताबिक राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने की आज़ादी है मगर कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर कर्फ्यू लगाने के लिए केन्द्र के साथ चर्चा करना जरूरी है. राजधानी दिल्ली में बाहर से आने वालों के लिए रैपिड टेस्टिंग तेज कर दी गई है तथा संक्रमितों के इलाज के लिए और अधिक ICU बेड्स लगाने की भी तैयारी है.
🏥Delhi Health Bulletin - 27th November 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/wn3necbSP8
— CMO Delhi (@CMODelhi) November 27, 2020
बीते 10 दिनों में दिल्ली में एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई जो कि एक चिंताजनक आंकड़ा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण के असर के कारण कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. दिल्ली में अब तक कुल 5,56,764 मामले दर्ज किए जा चुके हैं तथा रिकवरी रेट 91 प्रतिशत से कुछ अधिक है. बीते दिन कुल 64,455 टेस्ट किए गए हैं तथा एक्टिव मामलों की गिनती 38 हजार के पार हो गई है.
पूरे देश के कोरोना के आंकडे़
शुक्रवार को 41,322 नए संक्रमण के मामलों के साथ, भारत में कुल मामले 93,51,110 हो गए हैं. 24 घंटे में 485 मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की गिनती 1,36,200 हो गई. देश में इस समय कुल एक्टिव केस 4,54,940 हैं. पिछले 24 घंटे में 41,452 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद देश में कुल स्वस्थ हुए मरीज़ों की गिनती 87,59,969 हो गई है.
ये भी पढ़ें-