आज जम्मू-कश्मीर में 434 नए कोरोना के मामले सामने आए; जम्मू संभाग से 88 और कश्मीर संभाग से 346 मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 29,326 हो गई है.
केरल में आज 1,758 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,274 हो गई है, जबकि 31,394 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 5,709 नए कोरोना के केस आए और 121 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,49,654 हो गई है, जिनमें 6,007 मौतें और 53,860 सक्रिय मामले शामिल हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जुलाई महीने के पहले हफ्ते लगभग 2,30,000 औसत टेस्ट देशभर में होते थे. अब ये संख्या बढ़कर 8,08,000 औसत टेस्ट प्रति सप्ताह हो गई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4336 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 50242 है. अब तक 1,09,607 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 2,585 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है.
पीएम केयर्स फंड पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में पीएम केयर्स फंड से अब 3,100 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसमें 2000 करोड़ सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं और 50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड द्वारा दिए गए पैसे से उपलब्ध कराए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस अब 4,208 हैं, जिसमें 1,314 सक्रिय मामले, 2,835 रिकवर और 17 मौतें शामिल हैं.
बिहार में 17 अगस्त को कोविड-19 के 3,257 नए मामले सामने आए. इस तरह राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 32,626 हो गई है. राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
नगालैंड में 24 घंटे में 577 टेस्ट किए गए, जिनमें से 65 नए मामले सामने आए हैं.
65 new cases of #COVID19 confirmed out of 577 samples tested. Necessary contact tracing activated and all primary contacts under self-isolation: S Pangnyu Phom, Minister for Health & Family Welfare, Nagaland
— ANI (@ANI) August 18, 2020
भारत ने एक दिन में किए गए कोरोना टेस्ट में एक और रिकॉर्ड बनाया है. एक दिन में करीब 9 लाख (8,99,864) टेस्ट किए गए, ये एक दिन में किए गए सर्वाधिक टेस्ट हैं. इसके बाद अब भारत में कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 3,09,41,264 हो गई है.
प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ने पर रेलवे की ओर से सफाई दी गई है कि कोरोना संकट के कारण लोग ज्यादा इकट्ठा ना हो, इसलिए ऐसा किया गया है.
Instructions have been issued to divisional railway managers to take local decision to increase platform ticket fare to control the crowd at the stations during #COVID19 pandemic. This decision will be reviewed post the pandemic: Railway Board Chairman VK Yadav pic.twitter.com/pVVyFuTcmo
— ANI (@ANI) August 18, 2020
केरल जल परिवहन विभाग ने अलाप्पुझा में नौकाओं को एम्बुलेंस में बदल दिया है. सतर्कता विंग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा
, "इस सेवा ने कई कोरोना रोगियों की मदद अस्पतालों तक पहुंचने में की है."
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,239 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 64,533 हुई, जिसमें 20,339 सक्रिय मामले, 43,779 रिकवर मामले और 362 मौतें शामिल हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्ट किए गए. इतनी ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी पॉजिटिविटी रेट 8.81% है, जबकि साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत 8.84% है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस हफ्ते आने की उम्मीद है. पिछली बार हुए सीरो सर्वे में दिल्ली के 22 प्रतिशत से ज़्यादा लोग पॉजिटिव मिले थे.
देश में कोरोना के मामले 27 लाख के पार पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं. भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है. हालांकि इस महामारी से अब तक 51,797 लोगों की मौत हुई है. जबकि 19,77,780 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.