scorecardresearch
 

एक हफ्ते में 2 लाख 60 हजार नए मरीज, इन 5 राज्यों में थम नहीं रहा कोरोना लहर

Coronavirus In India Latest Updates: भारत ने रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना के 2,55,819 ताजा मामले दर्ज किए. इससे पहले मार्च 8-14 में 1,55,912 संक्रमण सामने आए थे, उसके बाद से ये सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है.

Advertisement
X
Coronavirus In India Latest Updates
Coronavirus In India Latest Updates

लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच भारत में पिछले 5 महीनों में इस सप्ताह सबसे कम नए कोरोना केस दर्ज किए गए. इस सप्ताह यानी 9-15 अगस्त के बीच देश में कोविड-19 के 2.6 लाख से कम संक्रमण दर्ज किए गए, जो इसके पिछले सप्ताह के मुकाबले भी 6.7 परसेंट कम है.

Advertisement

गिरावट के बावजूद, पिछले छह हफ्तों से देश में साप्ताहिक मामले 2.5 लाख से 3 लाख के बीच बने हुए हैं. इसका कारण है कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा. दरअसल, इस अवधि के दौरान, केरल के साथ देश के कुछ अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखा, जबकि उत्तर-पूर्व के राज्यों में मामलों में वृद्धि और गिरावट देखी गई. कर्नाटक, तमिलनाडु और हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में मामूली इजाफा हुआ है.

इसके अलावा, महाराष्ट्र में महामारी लगातार बनी हुई है, जहां संख्या में धीमी गिरावट आई है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में रोजाना कोरोना के 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

भारत ने रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना के 2,55,819 ताजा मामले दर्ज किए. इससे पहले मार्च 8-14 में 1,55,912 संक्रमण सामने आए थे, उसके बाद से ये सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है. मार्च की बात 22 हफ्ते पहले की बात है, जब देश में महामारी की दूसरी लहर उठ ही रही थी. देश में साप्ताहिक मामले 3-9 मई को चरम पर थे, जिसमें संक्रमण 27.4 लाख से अधिक हो गया था.

Advertisement

इन 5 राज्यों में नए कोरोना मामले सबसे ज्यादा
> केरल- 18,582 कोरोना केस
> महाराष्ट्र- 4797 कोरोना केस
> तमिलनाडु- 1,896 कोरोना केस
> आंध्र प्रदेश- 1,506 कोरोना केस
> कर्नाटक- 1,431 कोरोना केस

चरम पर पहुंचने के बाद से, कोरोना की साप्ताहिक गिनती 5-11 जुलाई वाले सप्ताह में पहली बार 3 लाख से नीचे आ गई. तब से यह संख्या कुछ हद तक स्थिर हो गई है. 26 जुलाई से 1 अगस्त के सप्ताह में 7.5 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई है.

इस बीच, वायरस से होने वाली मौतों में भी गिरावट जारी रही. चालू सप्ताह में 3,334 मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह में हुईं 3,540 मौतों के मुकाबले 5.8 परसेंट कम है.

पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 33,500 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 6 दिनों में कोरोना के नए मामलों का सबसे कम दैनिक आंकड़ा है. शुक्रवार को यह संख्या 36,135 और गुरुवार को 36,135 थी. इस बीच, रविवार को वायरस से 421 मौतें दर्ज की गईं.

 

Advertisement
Advertisement