scorecardresearch
 

Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 68,898 नए केस, 983 लोगों की मौत, 10 राज्यों में 40 से कम मौत

Coronavirus latest updates, Covid-19 State Wise Cases, Corona Death Toll In India, कोरोना अपडेट: देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यहां अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में 10 राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक मौत का आंकड़ा 40 से भी कम है.

Advertisement
X
Coronavirus latest updates, Covid-19 State Wise Cases, Corona Death Toll In India, कोरोना अपडेट
Coronavirus latest updates, Covid-19 State Wise Cases, Corona Death Toll In India, कोरोना अपडेट

Advertisement

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से अपने पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं और 983 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 29,05,824 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से करीब 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 21,58,947 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 20 अगस्त 2020, तक देश में कोरोना वायरस के कुल 3,34,67,237 सैंपल टे​स्ट किए गए जिनमें से 8,05,985 सैंपल का टेस्ट गुरुवार को हुआ.

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी भारत में कोरोना के आंकड़े...

पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 983
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या68,898
कोरोना के कुल मामले29,05,824
कुल मौतें54,849
कुल एक्टिव केस6,92,028
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या21,58,947

कोरोना का सबसे भयावह चेहरा महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 14.5 हजार नए मरीज सामने आए हैं. ये अभी तक रोजाना संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है और 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में कुल साढ़े 6 लाख कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इसमें 1.5 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं.

Advertisement

1_082120092837.png

10 राज्यों में 40 से कम मौतें

भारत में 10 राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक मौत का आंकड़ा 40 से भी कम है. अभी तक अंडमान निकोबार में 30, अरुणाचल प्रदेश में 5, चंडीगढ़ में 31, हिमाचल प्रदेश में 22, लद्दाख में 18, मणिपुर में 18, मेघायल में 6, मिजोरम में 0, नगालैंड में 8 और सिक्किम में 3 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में सर्वे से हड़कंप

इधर, दिल्ली में दूसरे सीरो सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 29 फीसदी से ज्यादा लोगों के शरीर में कोरोना के प्रति एंटीबॉडी तैयार हो गई है. इसका सीधा मतलब ये है कि ये सभी लोग कभी न कभी कोरोना वायरस के संपर्क में आकर ठीक हो चुके हैं. सबसे अधिक 33% लोगों में एंटीबॉडी साउथ ईस्ट दिल्ली के इलाके में पाई गई है. पहले सीरो सर्वे में करीब 23.% लोगों में एंटीबॉडी मिली थी. सर्वे के मुताबिक दिल्ली में युवा सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं. ये सर्वे 15,239 लोगों के सैंपल पर आधारित है.

thumbnail_indiadashboard_august21-04_082120015738.jpg

दिल्ली में 1,215 नए केस मिले

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,215 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,57,354 पहुंच गई है. जबकि इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 4,257 है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 22 और लोगों की मौत हो गई. हालांकि, अभी तक इस महामारी से 1,41,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने की दर 90.13 प्रतिशत है. इस समय राज्य में 11,271 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

भारत के सभी राज्यों में आए कोरोना के अब तक के आंकड़े....

0_082120083409.jpg

पंजाब में बढ़ा कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. दफ्तरों और दुकानो में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों की इजाजत है. कोरोना गाइडलाइन के साथ शादी और अंतिम संस्कार के अलावा भीड़ जुटाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और मोहाली में कोरोना का सबसे ज्यादा असर है. इन जिलों में सार्वजनिक यातायात और निजी वाहनों के लेकर भी कड़े नियम लागू कर दियए गए हैं.

दक्षिण भारत में कोरोना रफ्तार में

दक्षिण भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 9300 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार के पार जा चुका है. वहीं कर्नाटक में 24 घंटे में 7385 नए मरीज सामने आए, इनमें से करीब 3 हजार मरीज सिर्फ बेंगलुरु में हैं. जबकि तमिलनाडु में करीब 6000 नए मरीज सामने आए और 116 लोगों की मौत हो गई.

25 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

फरीदकोट में गुरुवार को 25 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. सभी 25 पुलिसकर्मी एक ही फरीदकोट के सिटी थाने के हैं. रिपोर्ट आने के बाद थाने को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है और पुलिसकर्मियों के संप्रक में आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन के लिए कहा गया है. फरीदकोट में अब तक 41 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट आ चुके हैं.

Advertisement

मंत्री शेखावत कोरोना संक्रमित

केंद्र सरकार के एक और मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शेखावत ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शेखावत को कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद टेस्ट कराया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आने वाले लोगों को टेस्ट करवाने को कहा है. शेखावत कोरोना की चपेट में आने वाले 5वें केंद्रीय मंत्री हैं. इससे पहले अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल और श्रीपद नाइक भी संक्रमित हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में अनलॉक के दौर में पहली बार लगातार दो दिनों का टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है. गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोरोना मामलों में इजाफे को देखते हुए ममता सरकार ने ये फैसला किया है. इस दौरान जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर बाजार बंद बंद रखे गए हैं. बसें और सार्वजनिक यातायात भी प्रतिबंधित हैं.

Advertisement
Advertisement