scorecardresearch
 

दिल्ली: तिहाड़ जेल में 45 कैदी कोरोना संक्रमित, 17 ठीक हुए, एक की मौत

अब तक कुल 75 जेल स्टाफ को कोरोना वायरस हो चुका है. 75 में से 15 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जेल प्रशासन ने सभी तीन जेलों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल पहुंचा कोरोना वायरस
तिहाड़ जेल पहुंचा कोरोना वायरस

Advertisement

  • तिहाड़ जेल के 75 जेल स्टाफ भी कोविड की चपेट में आ चुके हैं
  • 17 कैदी उपचार के बाद ठीक हो गए हैं जबकि एक की मौत हो गई

अभी तक दिल्ली की तीनों जेलों में 45 कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 17 कैदी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि एक उम्र कैद की सजा पाए कैदी की मंडोली जेल में मौत हो चुकी है. कोरोना कैदियों के अलावा जेल स्टाफ तक भी पहुंच चुका है. 75 जेल स्टाफ भी कोविड की चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अबतक कुल 75 जेल स्टाफ को कोरोना वायरस हो चुका है. 75 में से 15 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जेल प्रशासन ने सभी तीन जेलों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है. कोरोना काल में जो नए कैदी लाए जा रहे हैं उनकी पूरी जांच की जा रही है. उन्हें पहले से बंद कैदियों से अलग रखा जा रहा है. लोगों को कैदियों से मिलने की मनाही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

फ्रंटलाइन स्टाफ को पीपीई किट दी जा रही है

कैदियों के लिए काम करने वाली एनजीओ के लोग भी इस वक्त अंदर नहीं जा रहे हैं. बार-बार सैनिटाइजेशन और डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा है. फ्रंटलाइन स्टाफ को पीपीई किट दी जा रही है. कोरोना संक्रमण के मरीजों की पहचान के लिए टीम बनाई गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना की वजह से 20 जून तक 2651 विचाराधीन कैदियों को दिल्ली की जेलों से बेल पर छोड़ा गया. 310 ऐसे कैदियों को छोड़ा गया है जिनका बेल ऑर्डर मॉडिफाई होना था. 1108 कैदियों को इमरजेंसी परोल पर छोड़ा गया है. 60 ऐसे कैदियों को फिलहाल छोड़ा गया है जिनकी सजा किसी वजह से कम की गई थी. कोरोना संक्रमण की वजह से तिहाड़ जेल प्रशासन ने 20 जून तक कुल 4129 कैदियों को छोड़ा है.

Advertisement
Advertisement