scorecardresearch
 

कोरोना: देश में 3 करोड़ 44 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट, शुक्रवार को 10 लाख लोगों की हुई जांच

अबतक कुल 3 करोड़ 44 लाख 91 हजार 73 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. इसके अलावा एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना टेस्टिंग हुई है. शुक्रवार को कुल 10 लाख 23 हजार 836 सैंपल टेस्ट किए गए.

Advertisement
X
टेस्टिंग की रफ्तार हुई तेज
टेस्टिंग की रफ्तार हुई तेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 करोड़ 44 लाख लोगों की टेस्टिंग
  • शुक्रवार को 10 लाख 23 हजार टेस्ट
  • 21 लाख से ज्यादा मरीज हुए रिकवर

देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार नए फैसले ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को 10 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है.

Advertisement

ICMR के मुताबिक, अबतक कुल 3 करोड़ 44 लाख 91 हजार 73 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. इसके अलावा एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना टेस्टिंग हुई है. शुक्रवार को कुल 10 लाख 23 हजार 836 सैंपल टेस्ट किए गए. 21 अगस्त तक कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 21 लाख 58 हजार 946 पहुंच गया. अगर दुनिया की बात करें तो कोरोना महामारी के मामले अब बढ़कर 2.29  करोड़ के पार पहुंच गए हैं. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 7.97 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

दिल्ली में 1250 नए मरीज

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,250 नए मामले सामने आए. नए आंकड़ों के बाद राजधानी दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 13 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए. नए आंकड़ों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई. इस बीच 11,749 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

Advertisement
Advertisement