देश में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में 64,399 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 861 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख 53 हजार 11 हो गई है, जिसमें 6 लाख 28 हजार 747 एक्टिव केस हैं और 14 लाख 80 हजार 885 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 43,379 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, शनिवार को 7 लाख 19 हजार 364 सैंपल की जांच की गई है. अब तक 2 करोड़ 41 लाख लोगों की जांच की गई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1 लाख 47 हजार 355 कोरोना के मामले सामने आए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौतमबुद्धनगर में 65 नए कोरोना मरीज
दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में शनिवार को 65 लोगों की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5868 पहुंच गया है. 4888 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. 937 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. 43 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
राजस्थान में 596 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है और 6 लोगों की मौत हो गई है. सूबे में कुल 51 हजार 924 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 784 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में अभी 13 हजार 847 एक्टिव केस हैं.