कोरोना के मामलों की रफ्तार देशभर में तेजी से बढ़ती जा रही है. पुणे में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. 20 अगस्त को पुणे में 1669 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, 1383 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. गुरुवार को कोरोना से 42 मरीजों की मौत हुई. राज्य में 802 मरीजों की हालत गंभीर है और 486 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
पुणे में अबतक कुल 79 हजार 37 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 14 हजार 806 एक्टिव मरीज हैं. अबतक 1882 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 20 अगस्त तक 62 हजार 349 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. गुरुवार को 6747 नए सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं औ इनका अभीतक रिजल्ट भी नहीं आया है.
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
देश के सबसे प्रभावित राज्यों में से एक है महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में गुरुवार को 14,492 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. ये एक दिन में कोरोना मरीजों का अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. गुरुवार को 12,243 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, इसके बाद सूबे में रिकवर होने वाले मरीजोंकी संख्या 4 लाख 59 हजार 124 पहुंच गई. राज्य में रिकवरी रेट भी 71.37 प्रतिशत पहुंच गया.
कोरोना से 326 नए मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 11 लाख 76 हजार 261 मरीज होम क्वारनटीन है और 37 हजार 639 मरीज इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं. 1 लाख 62 हजार 491 एक्टिव केस हैं. पूरे देश में अभी कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार 28.8 दिन है, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 101.5 दिन में पूरा हो रहा है. इसके अलावा अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्युदर 1.4 प्रतिशत रही, जबकि पूरे देश में यह दर 1.92 प्रतिशत है.