scorecardresearch
 

कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा दिलाने वाली याचिका से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने इनकार के साथ-साथ ये टिप्पणी भी की है कि हरेक राज्य की अलग अलग नीति हो सकती है. ऐसे में राष्ट्रीय नीति कैसे हो सकती है? यह अदालत इस तरह से निर्देश जारी नहीं कर सकती.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुआवजे की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया
  • कोरोना मरीजों की संख्या 2.34  करोड़ के पार पहुंच गई
  • दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार

कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये राज्यों का विषय है. फिलहाल कोर्ट इस मुद्दे पर विचार नहीं करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इनकार के साथ-साथ ये टिप्पणी भी की है कि हर राज्य की अलग अलग नीति हो सकती है. ऐसे में राष्ट्रीय नीति कैसे बनाई जा सकती है? यह अदालत इस तरह से निर्देश जारी नहीं कर सकती. यह सब किसी राज्य के वित्तीय, स्वास्थ्य और उसकी नीति पर निर्भर करता है.

Advertisement

दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना मरीजों की संख्या 2.34  करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 58.52 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं, ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 लाख के करीब है. 

दिल्ली में 1450 कोरोना के नए मामले

भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में 23.3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है.

Advertisement

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई. इस तरह, अगस्त में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं. इससे पहले अगस्त में एक दिन में इतने मामले कभी नहीं आए. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement