देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रेम चंद अग्रवाल ने रविवार को ही कोरोना टेस्ट करवाया था. 23 सितंबर से होने वाले विधानसभा मॉनसून सत्र के लिए आज ही कार्यमंत्रणा समिति और विधानमंडल की बैठक बुलाई थी. कोविड रिपोर्ट आने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा हरिद्वार के एसएसपी और देहरादून के एसपी ट्रैफिक भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,078 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 40,085 तक पहुंच गई. रुड़की से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. विधायक के साथ उनके बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. विधायक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना से डॉक्टर की मौत का मामला भी सामने आया है. मृतक डॉक्टर मंडी स्थित मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी हेल्थ विभाग का हेड था. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,605 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,133 मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़े आने के बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 54 लाख 619 पहुंच गई है. भारत में कोरोना से अबतक 86 हजार 752 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 43 लाख 3 हजार 43 पहुंच गया है. देश में अभी कुल 10 लाख 10 हजार 824 एक्टिव मरीज हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जहां रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, वहीं मत्यु दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है.
ये भी पढ़ें-