देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया है. अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी के अजगरा विधानसभा से विधायक कैलाश सोनकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कैलाश सोनकर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कैलाश सोनकर ने टेस्टिंग के लिए वाराणसी में अपना सैंपल दिया था. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है और वहीं भर्ती भी हैं. विधायक का घर वाराणसी के कैंट इलाके के सिकरौल में है जिसे हॉटस्पॉट बना दिया गया है. इनके घर के बाकी सदस्यों की भी अब सैंपलिंग होगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गुजरात में दो विधायकों को कोरोना-
इसके अलावा गुजरात के चार विधायकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब दो और विधायकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन दो विधायकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से एक सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तो दूसरी कांग्रेस की महिला विधायक हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सूरत के कामरेज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीडी झालावाडिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीजेपी विधायक अपने घर में ही क्वारनटीन हैं. वहीं, बनासकांठा के भाभर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक गेनीबेन ठाकोर के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गेनीबेन ठाकोर का गांधीनगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.