दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. लेकिन इस बीच फ्रांस के पेरिस में सोमवार सुबह हिंसा भड़क उठी. देश में इस वक्त लॉकडाउन लागू है लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया.
नॉर्थ पेरिस में हुई इस हिंसा के दौरान पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. दरअसल, इसी क्षेत्र में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की गाड़ी की टक्कर पुलिस की वैन से हो गई थी. जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
La situation est toujours tendue à #VilleneuveLaGarenne. pic.twitter.com/ov28w1EgQQ
— Remy Buisine (@RemyBuisine) April 19, 2020
तभी इलाके में भीड़ इकट्ठी हो गई है और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई. देखते ही देखते इस नारेबाजी ने हिंसा का रूप ले लिया. बता दें कि अभी फ्रांस में 11 मई तक लॉकडाउन लागू है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जिस व्यक्ति को चोट लगी थी, उसके दोस्तों की ओर से पहले पुलिस के साथ हाथापाई की गई. जिसके बाद हालात बेकाबू होते चले गए और कुछ गाड़ियों और वाहनों में आग लगा दी गई. सोशल मीडिया पर इस हिंसा से जुड़े कई वीडियो साझा किए जा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है, उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि फ्रांस इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी का सामना कर रहा है. यहां 11 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, फ्रांस में डेढ़ लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए हैं जबकि करीब 20 हजार लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है.