देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुल मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है और अब तक मरने वालों का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया है. भारत में 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था. लेकिन हालात को देखते हुए सरकार ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया है.
3 मई तक भारत 40 दिनों का लॉकडाउन पूरा कर लेगा. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब आगे क्या? भारत में मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 20 प्रतिशत है. अब भारत में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या हटा लिया जाएगा? ये कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट, संक्रमण बढ़ने की दर और कई दूसरे फैक्टर्स पर निर्भर करेगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया ने कैसे रोका संक्रमण?
ऑस्ट्रेलिया में जैसे ही कोरोना के मामले सामने आने शुरू हुए तो 15 मार्च को उसने लोगों को क्वारंटीन किया. 20 मार्च को बॉर्डर बंद किए. 23 मार्च को लॉकडाउन का स्टेज 1 लागू हुआ. 26 मार्च को लॉकडाउन का स्टेज 2 लागू हुआ. फिर 31 मार्च को लॉकडाउन का स्टेज 3 लागू हुआ.
धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया में नये मामले सामने आने की रफ्तार कम होती गई. वहां 22 अप्रैल को सिर्फ 12 नये मामले सामने आए. इसे लॉकडाउन के फायदे के रूप में देखा जा रहा है. इससे साफ होता है कि लॉकडाउन की मियाद के बढ़ने से कई देशों में कोरोना के केस कम हुए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
यह है अलग-अलग देशों के आंकड़ें
इटली के लोम्बार्डी में लॉकडाउन 57 दिन का है, रिकवरी रेट 29 प्रतिशत रहा है. चीन के वुहान में लॉकडाउन 77 दिन रहा और रिकवरी रेट 93 प्रतिशत रहा. स्पेन में लॉकडाउन 57 दिन का और रिकवरी रेट 41 प्रतिशत का रहा. फ्रांस में 56 दिन के लॉकडाउन से रिकवरी रेट 25 प्रतिशत रहा और भारत में 40 दिन के लॉकडाउन से रिकवरी रेट 20 प्रतिशत रहा.
लॉकडाउन लगाते रिकवरी रेट हुआ सही
एक उदाहरण सिंगापुर का है. वहां भी शुरुआत में लॉकडाउन करने के बाद ढील दी गई थी, लेकिन सिंगापुर को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा और तब से चार हफ्तों के लिए आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया गया. एक सर्वे के मुताबिक, जिन देशों ने देर तक लॉकडाउन किया, वहां रिकवरी रेट बेहतर रहा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
'भारत में 10 हफ्ते का लॉकडाउन जरूरी'
भारत को कितने दिन के लॉकडाउन की जरूरत है? इसके बारे में लैंसेट के एडिटर इन चीफ रिचर्ड हॉर्टन ने इंडिया टुडे से बात की थी और उन्होंने भारत को 10 हफ्ते के लॉकडाउन का सुझाव दिया था. अगर ये मान लिया जाए कि इस सुझाव पर अमल किया जाता है तो भारत में लॉकडाउन जून के पहले हफ्ते तक खिंच जाएगा.