scorecardresearch
 

Explainer: क्या ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन पर काम करेगी वैक्सीन?

कोरोना का नया रूप दुनिया के लिए चिंता का विषय बन रहा है. ब्रिटेन में तेजी से मामले आ रहे हैं, जिसके बाद कई देशों ने ट्रैवल बैन किया है. लेकिन क्या अभी जो वैक्सीन बनी है, वो इसपर काम करेगी ये सवाल भी बना हुआ है.

Advertisement
X
ब्रिटेन में फिर बढ़ाई गई सख्ती (PTI)
ब्रिटेन में फिर बढ़ाई गई सख्ती (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप से हलचल
  • ब्रिटेन ने नए सख्त नियम लागू किए

साल 2020 को अलविदा कहने के लिए तैयार दुनिया के सामने एक और चुनौती आ गई है. इस पूरे साल में जिस कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अंत में जाकर वैक्सीन की सफलता मिली, अब उसी कोरोना का एक नया रूप सामने आया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आए हैं, जो पिछले वायरस से भी तेजी से फैल रहे हैं. ऐसे में अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि इसका सामना कैसे होगा, क्या कोरोना की वैक्सीन इसपर काम कर पाएगी. एक नज़र डालें...

क्या है कोरोना का नया स्ट्रेन?
यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है, जिसने पिछले कुछ वक्त में तेजी से अपने पैर फैलाए हैं. नए स्ट्रेन का अभी कोई पक्का नाम नहीं है, लेकिन ये कोरोना का ही एक नया रूप है. ब्रिटेन में ये सितंबर से फैलना शुरू हुआ है, जो अब तेजी से आग पकड़ रहा है. ब्रिटिश वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये स्ट्रेन पुराने कोरोना वायरस से 70 फीसदी तेजी से फैल रहा है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

क्या नए स्ट्रेन पर वैक्सीन काम कर पाएगी?
करीब एक साल की जंग के बाद जब दुनिया ने कोरोना वैक्सीन बनाई है, तो नया वायरस आ गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इसपर वैक्सीन काम करेगी. ब्रिटिश सरकार के एडवाइजर पैट्रिक वैलेंस ने अपने बयान में कहा कि जो वैक्सीन तैयार हुई हैं, वो नए वायरस पर कारगर साबित हो सकती हैं. दुनिया में जिन वैक्सीन को मंजूरी मिली है, वो इतनी कारगर हैं कि नए वायरस स्ट्रेन के खिलाफ इम्युन सिस्टम मजबूत कर सकती हैं. लेकिन अगर ये स्ट्रेन बढ़ते जाएंगे और नए आते जाएंगे तो भविष्य में चिंता हो सकती है.

भारत के लिए कितनी बड़ी हैं चिंताएं? 
ब्रिटेन में नए स्ट्रेन की दस्तक के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ गई है. यूनाइडेट किंगडम से जुड़ने वाली फ्लाइट पर रोक की मांग की जा रही है. ICMR के डायरेक्टर रह चुके डॉ. मोहन गुप्ते के मुताबिक, नए स्ट्रेन का ट्रांसमिशन रेट पहले से अधिक है, ऐसे में सतर्कता जरूरी है. अभी नया स्ट्रेन साउथ इंग्लैंड में मिला है, ऐसे में भारत को लेकर सतर्कता जरूरी है. क्योंकि यूके में नई सख्ती के बाद लोग अपने यहां लौटना शुरू कर रहे हैं, लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि भारत में अब कोरोना काफी तेजी से नीचे जा रहा है. ऐसे में आगे को लेकर सतर्कता जरूरी है.

Advertisement

नए स्ट्रेन से बढ़ी है चिंता
आपको बता दें कि कोरोना के इस नए रूप से ब्रिटेन और यूरोप में चिंता बढ़ी है. ब्रिटिश पीएम बॉरिस जॉनसन ने बीते दिनों नए नियमों का ऐलान किया, लोगों से क्रिसमस, न्यूईयर पर कम बाहर निकलने को कहा. उनके अलावा यूरोप के कई देशों ने यूके जाने वाली फ्लाइट पर बैन लगा दिया. भारत में भी ऐसा ही विचार किया जा रहा है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement