scorecardresearch
 

कोरोना: दुनिया में कुल केस 2.20 करोड़ के पार, अबतक 7.7 लाख से अधिक मौत

कोरोना का आंकड़ा दुनिया में तेजी से तीन करोड़ की ओर बढ़ रहा है. WHO के मुताबिक, दो दिन में ही पांच लाख से अधिक केस सामने आए हैं.

Advertisement
X
दुनिया में भयावह हुआ कोरोना वायरस
दुनिया में भयावह हुआ कोरोना वायरस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सवा दो करोड़ के करीब कोरोना का आंकड़ा
  • दो दिन में पांच लाख से अधिक केस आए
  • दुनिया में अमेरिका सबसे प्रभावित देश

दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2.20 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 777,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में हर दिन आने वाले आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. अमेरिका में इस वक्त कुल मरीजों की संख्या 56 लाख से अधिक है, जबकि 1.73 लाख अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर है, जहां पर 33.63 लाख केस और 108,536 के करीब मौत हो चुकी हैं. 

Advertisement

अमित शाह के कोरोना निगेटिव होने तक रोजा रखेंगे गुफ्तार अहमद, वीडियो के जरिए ऐलान

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोना मामलों में भारत तीसरे (2,7,01,604) स्थान पर है और उसके बाद रूस (925,558), दक्षिण अफ्रीका (589,886), पेरू (535,946), मेक्सिको (525,733), कोलंबिया (468,332), चिली (387,502), स्पेन (359,082), ईरान (345,450), ब्रिटेन (321,060), सऊदी अरब (299,914), अर्जेंटीना (299,126), पाकिस्तान (289,215), बांग्लादेश (279,144), फ्रांस (256,533), इटली (254,235), तुर्की (250,542), जर्मनी (226,700), इराक (180,133), फिलीपींस (180,133), इंडोनेशिया (141,370), कनाडा (124,218), कतर (115,368), कजाकिस्तान (103,033), इक्वाडोर (101,751) और बोलीविया (100,344) हैं. 

वर्ल्डोमीटर के द्वारा जारी आंकड़े

गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, राजनाथ बोले- आप इस चुनौती पर भी विजयी होंगे

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (57,023), भारत (51,925), ब्रिटेन (41,454), इटली (35,400), फ्रांस (30,434), स्पेन (28,646), पेरू (26,281), ईरान (19,804), रूस (15,707), कोलंबिया (15,097), दक्षिण अफ्रीका (11,982) और चिली (10,513) हैं.

टेस्टिंग के मामले में अमेरिका सबसे आगे है, जबकि उसके बाद रूस और भारत का नंबर आता है. चीन की ओर से दावा किया गया है कि उसने अबतक नौ करोड़ से अधिक टेस्ट किए हैं, लेकिन अधिकतर देश उसके दिए हुए आंकड़ों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement