scorecardresearch
 

वैक्सीनेटेड, अनवैक्सीनेटेड .. दोनों हो रहे ओमिक्रॉन से संक्रमित, महाराष्ट्र में मिला मरीज 8 महीने बाद फिर संक्रमित

Fully vaccinated COVID-19 Omicron: चाहें वैक्‍सीन लगी हो या न लगी हो, दोनों ही तरह के लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आए हैं. फाइजर, कोविशील्‍ड, कोवैक्‍सीन लगवाने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट से ग्रस्‍त हुए हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्‍सीनेटेड लोगों में भी मिला
  • ओमिक्रॉन अनवैक्‍सीनेटेड लोगों में भी पाया गया

Fully vaccinated Coronavirus Omicron cases: ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant), जिसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) चिंताजनक घोषित कर चुका है. इसे लेकर सबसे बड़ा सवाल है इस वैरिएंट पर वैक्‍सीन की कारगरता कितनी है, यानि जो लोग वैक्‍सीन लगवा चुके हैं ? क्‍या वे इस नए वैरिएंट से सुरक्षित रहेंगे.

Advertisement

दरअसल, हाल में कई  ऐसे मामले आए हैं. जिसमें जिन लोगों ने वैक्‍सीन लगावाई है, वे भी इस वैरिएंट की चपेट में आए हैं. ऐसा ताजा मामला महाराष्‍ट्र में आया है, जहां 8 महीने बाद एक शख्‍स कोरोनावायरस से दोबारा ग्रस्‍त हो गया. हालांकि, इस व्‍यक्ति ने कोई वैक्‍सीन नहीं लगवाया था. 

ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़ा का हर बड़ा अपडेट यहां देखें 

Omicron: देश के 8 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मरीज


ताजा मामले में, एजेंसी के मुताबिक, चंडीगढ़ में जो व्‍यक्ति ओमिक्रॉन वैरिएंट से ग्रस्‍त मिला है. वह 22 नवम्‍बर को भारत आया था. 11 दिसंबर को उसकी जीनोम सीक्‍वेसिंग की रिपोर्ट आई, जिसमें सामने आया कि वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित था. उसने इटली में फाइजर वैक्‍सीन की दोनों डोज ली थी. 

इससे पहले, महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में रहने वाली 44 साल की महिला कोविड पॉजिटिव मिली थी. वह नाइजीरिया के लागोस में रहती थी. अपनी बेटियों के साथ 24 नवम्‍बर को पिंपरी चिंचवाड़ पहुंची. इसके बाद वह अपने 45 साल के भाई के यहां गई. जहां उनकी दो बेटियां भी रहती हैं. इनमें वयस्‍क पॉजिटिव मिले थे. जो वयस्‍क ओमिक्रॉन से ग्रस्‍त मिले हैं, उनमें से दो लोगों ने कोविशील्‍ड और एक ने कोवैक्‍सीन ली थी.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, पुणे के रहने वाले एक शख्‍स ने 18 से 25 नवम्‍बर के बीच फिनलैंड की यात्रा की थी. 29 नवम्‍बर को उसको हल्‍का बुखार आया. कोविड टेस्‍ट करवाने पर उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसने कोवीशील्‍ड वैक्‍सीन की दोनों डोज ली थी.

फाइजर वैक्‍सीन लगवाई थी, पॉजिटिव आई रिपोर्ट 
सबसे पहले हांगकांग में भी दो पॉजिटिव केस सामने आए थे, इन दोनों ही लोगों को फाइजर का वैक्‍सीन लगा हुआ था. 

भारत में आए 38 केस 
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मिलाकर 38 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्‍यादा 18 मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए हैं. 

59 देशों में फैल चुका है ओमिक्रॉन 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने 10 दिसंबर को बताया था कि अब तक 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है. 2936 मामले सामने आ चुके हैं.  सबसे ज्‍यादा ओमिक्रॉन के केस यूके 817, डेनमार्क में 796 ओर दक्षिण अफ्रीका में 431 केस मिले हैं. इसके बाद कनाडा में 78,  अमेरिका में 71, जर्मनी में 65, दक्षिण कोरिया में 60 सामने आ चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया में 52, जिम्‍बाब्‍वे में में 50, फ्रांस में 42, पुर्तगाल में 37, नीदरलैंड में 36, नॉर्वे में 33, घाना में 33 और बेल्जियम में 30 ओमिक्रॉन के केस रिपोर्ट हो चुके हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement