देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. बता दें कि अब देश में ओमिक्रॉन केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मरीज हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने माना है कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. देश-दुनिया में ओमिक्रॉन से जुड़े हर बड़े अपडेट्स को जानने के लिए बने रहिए aajtak.in पर.
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. गया और पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. उनके मुताबिक इस बार बिहार नई लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी अपग्रेड कर लिया गया है.
देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. आज गोवा में 212 नए मामले सामने आ गए हैं. चिंता का विषय तो वो संक्रमण दर भी है जो अब 6.93% हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना का शिकार सिर्फ आम आदमी नहीं हो रहा है, कई बड़े मंत्री भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. अभी तक कुल पांच मंत्री कोविड पॉजिटिव निकले हैं. इस लिस्ट में नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर शामिल हैं.
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक दिन में 61 पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं. 7 महीने बाद गौमत बुद्ध नगर में कोरोना का इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. अब तक कुल 468 लोग इस क्षेत्र में कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने शुरू हो गए हैं. अब इस बीच नागपुर से सामने आए आंकड़ों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. पिछले 24 घंटे में नागपुर में कोरोना के 90 नए मरीज मिल गए हैं. मुंबई में भी कोरोना के रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. ओमिक्रॉन के मामलों में भी महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है.
गुरुग्राम में ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटो में ओमिक्रॉन संक्रमण के 17 नए मामले सामने आ गए हैं. वहीं पिछले 48 घंटे में अभी तक 33 पीड़ित मिल चुके हैं. गुरुग्राम में बीते 30 दिन में कोविड 19 संक्रमण के 1070 मामले सामने आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस छोटे देश में पहली बार 32 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से ये बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.
सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मुंबई में प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ाया गया. मुंबई पुलिस ने लोगों को समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, उद्यानों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने पर रोक लगाई है.
राजस्थान के उदयपुर जिले में ओमीक्रॉन से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. उनका इलाज महाराणा भूपाल चिकित्सालय में चल रहा था. 15 दिसम्बर को तबीयत बिगड़ने के बाद उनको भर्ती किया गया था. पुणे से आई रिपोर्ट में बुजुर्ग के ओमीक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि अब मृतक की ओमीक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी.
पुडुचेरी में 31 जनवरी 2022 तक के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया. वैकुंठ एकादशी के मौके पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा.
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ और हजारीबाग से कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं. संजय सेठ ने लिखा कि हल्की सर्दी-खांसी के बाद मैंने कोरोना की जांच कराई. मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, सब से आग्रह है कि कृपया अपना कोरोना जांच अवश्य करा लें. सतर्क रहें, सावधान रहें. अपना और अपनों का ख्याल रखें.
MP में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 77 नए मामले सामने आने से डर का माहौल है. इसके बाद सीएम शिवराज ने भोपाल में अस्पतालों का जायजा लिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हुआ है अब तक के सबसे ज्यादा 24 घंटे में 77 मामले सामने आए हैं, तो ओमीक्रान के भी अब 10 केस हो चुके हैं. एमपी में बढ़ते ये आंकड़े कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक दे रहे हैं. इन हालातों के मद्देनजर अब खुद सीएम शिवराज अस्पतालों का जायजा लेने पहुंचे हैं.
(इनपुट - रवीशपाल सिंह)
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार का वादा था कि 2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएंगे.
आज साल का अंत है-
देश अब भी वैक्सीन से दूर,
एक और जुमला चकनाचूर!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोहिया अस्पताल में कोविड सुविधाओं और ऑक्सीजन संयंत्रों का निरीक्षण किया. वह बोले कि कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को ध्यान में रखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है, मैं सभी से अपील करूंगा कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत पैदा करने की बजाय इसके प्रति सजगता और सावधानी के प्रति हम ज़्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इससे पहले 30 दिसंबर को 13,154 और 29 दिसंबर को 9,195 केस आए थे. यह दिखाता है कि कोरोना फिर बढ़ रहा है.
कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714
भारत में ओमिक्रॉन अब रफ्तार पकड़ चुका है. देशभर में OMICRON के 1270 संक्रमित केस मिले हैं. इस सूची में सबसे टॉप पर महाराष्ट्र है. यहां ओमिक्रॉन के 450 मरीज हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 320 केस मिले हैं.
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब बिहार में भी एंट्री हो गई है. पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. संक्रमित युवक पटना के किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गया हुआ था. वहां से लौटने के बाद उसकी जांच कराई गई. जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव मिला. बाद में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.
आंध्र प्रदेश में Omicron का एक औऱ नया संक्रमित मिला है. जानकारी के मुताबिक एक 52 साल का मरीज संयुक्त अरब अमीरात से बेंगलुरू आया था फिर वहां से प्रकाशम जिले में आया. उसकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित मिला. जबकि जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई. लिहाजा अब प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के 17 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी मरीज है. उन्हें आइसोलेट किया गया है.
देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और अब इसकी संख्या 1200 के करीब पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुनियाभर के 121 देशों में ओमिक्रॉन के 3.30 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और 59 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत ओमीक्रॉन से लड़ने को तैयार है ! देखिये #10TAK , Sayeed Ansari के साथ @aviralhimanshu @AneeshaMathur @tweets_amit #Coronavirus pic.twitter.com/uMKXWFGUG1
— AajTak (@aajtak) December 30, 2021
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है. यहां गुरुवार को एक दिन में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये है कि इनमें से 30 ही ऐसे थे जिनकी इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री थी. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 450 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के 198 नए मामलों में से 190 मुंबई में हैं. हालांकि, बीएमसी ने जो आंकड़ा दिया है उसके मुताबिक मुंबई में गुरुवार को 153 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले. बीएमसी के मुताबिक, 153 में से 141 ऐसे थे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.
पश्चिम बंगाल में भी गुरुवार को ओमिक्रॉन के 5 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के अब तक 16 मामले आ चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बीते दिन जो ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं, उनमें एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है जो हाल ही में यूके से लौटी थी.
ओमिक्रॉन के पैर पसारते ही देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 193 मामले सामने आए. इसके साथ ही अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 645 तक पहुंच गई है. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 2,128 ताजा मामले दर्ज किए हैं. बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर और 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
ये पढ़ें-- Third Wave: यूपी के Corona मामलों में तेजी, बिहार-बंगाल के केसों ने भी बढ़ाई टेंशन
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. मई के बाद राजधानी में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा केस हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में बुधवार को 923 केस सामने आए थे. यानी बुधवार की तुलना में करीब 42% केस बढ़े हैं.
ये पढ़ें-- Corona in Delhi: पिछले 24 घंटे में 1313 नए केस, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल