scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: राजस्थान के CM अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित, यूपी में भी 3121 नए केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 जनवरी 2022, 10:40 PM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: देश में जिस रफ्तार से कोविड केस मिल रहे हैं, उसने टेंशन बढ़ा दी है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना विकराल रूप ले चुका है. कोरोना की तीसरी लहर किसी तूफान से कम नहीं हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10,665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मुंबई में एक दिन में 15166 कोविड संक्रमित मिले हैं. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.

फाइल फोटो फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस
  • मुंबई में कोरोना ने पिछली लहर का रिकॉर्ड तोड़ा
  • पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 14022 केस दर्ज किए
  • देश में कोविड-19 अब बरपाने लगा अपना कहर

Coronavirus Omicron Live Updates: देश में जिस रफ्तार से कोविड केस मिल रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. देश में बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा केस सामने आए हैं. उधर, इटली से भारत आई एक फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. उधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 71 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. 

10:40 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज तत्काल प्रभाव से पूरी तरीके से बंद

Posted by :- neeraj choudhary

बिहार के सभी शिक्षण संस्थान तत्काल प्रभाव से पूरी तरीके से बंद कर दिए गए हैं. 4 तारीख की बैठक में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश था. मगर कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के कारण आज तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान इत्यादि बिहार में बंद कर दिए गए हैं.

8:48 PM (3 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में भी वर्क फ्रॉम होम, सभी जज अपने अपने घरों से ही करेंगे सुनवाई

Posted by :- neeraj choudhary

कोविड की तीसरी लहर यानी ओमिक्रॉन के लगातार और बेतहाशा  बढ़ते संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट में अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई ही होगी. जस्टिस अदालत कक्ष के बजाय अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के लिए शामिल होंगे. सिर्फ बहुत जरूरी मामले, नए मामले, जमानत मामले, स्टे से जुड़े मामले, नजरबंदी या बंदी प्रत्यक्षीकरण यानी हेवियस कॉर्पस के मामले और सुनवाई के लिए पहले से निश्चित तारीख के मामलों की सुनवाई 10 जनवरी से की जाएगी. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने सर्कुलर जारी किया है. 

6:26 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के CM अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित

Posted by :- neeraj choudhary

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम ने ट्विटर पर बताया, आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है. मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं और  कोई अन्य परेशानी नहीं है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं. इससे पहले बुधवार को ही सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत कोविड पॉजिटिव निकले थे. 

5:40 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में 14000 तक पहुंचे रोज के कोविड केस, कोलकाता पुलिस कमिश्नर तक पॉजिटिव: CM ममता बनर्जी

Posted by :- neeraj choudhary

COVID-19 को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना मामलों की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17 फीसदी हो गई है. दैनिक मामले अब लगभग 14000 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 6000 केवल कोलकाता में मिल रहे हैं. पिछले 7 दिनों में 403 कंटेनमेंट जोन बनाए गए और 45 हजार लोग वायरस से प्रभावित हुए और इनमें से 2075 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, मरीजों का डिस्चार्ज रेट अच्छा है. ज्यादातर उम्रदराज लोगों की ही मौत हुई है. सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, जिन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है, वे भी कोविड पॉजिटिव हैं. कई शीर्ष अधिकारी संक्रमित हुए हैं. सभी महत्वपूर्ण अधिकारी कोविड-19 से ग्रसित हैं. सरकार ज्यादातर के लिए वर्क फ्रॉम होम को लागू कर रहे हैं. ममता शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां वह बंगाल में एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगी. सीएम अपने आवास से वर्चुअली शिरकत करेंगी. 

Advertisement
5:25 PM (3 वर्ष पहले)

पति के कोरोना संक्रमित होने पर अनुप्रिया पटेल ने स्थगित किए चुनावी दौरे

Posted by :- neeraj choudhary

अनुप्रिया पटेल के पति और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल कोरोना पॉजिटिव हुए. आज ही जौनपुर की सभा के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी सभी चुनावी दौरे स्थगित करने का फैसला कर दिया है. पति के संक्रमित होने के बाद अनुप्रिया ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.

3:33 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, एक दिन में 1033 नए मामले आए सामने

Posted by :- neeraj choudhary

COVID के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना के 1033 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले मध्यप्रदेश में कोरोना के 594 नए मामले सामने आए थे यानी एक ही दिन में मामले दोगुने हो गए. मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना का एपी सेंटर बनता जा रहा है. इंदौर में कल 319 मामले सामने सामने आए थे, वहीं आज ये आंकड़ा 512 हो चुका है. वहीं, भोपाल भी बीते 24 घंटे पहले 92 मामले थे, और आज आंकड़ा 169 है. एक्टिव मामले भी 1554 से बढ़कर 2475 हो गए हैं.  प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण 52 में से 38 जिलों तक फैल चुका है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के बॉर्डर से सटे एमपी के जिलों में संक्रमण फैलता जा रहा है. 

इनपुट- रवीश पाल सिंह

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई: 71 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 71 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. (इनपुट- पंकज उपाध्याय)

 

 

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कोलकाता में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं. कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्स मिलाकर अब तक 200 लोग कोरोना  संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कल्याणी कॉलेज ऑफ मेडिकल में 47 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं. सभी होम आइसोलेशन में हैं. उधर, रायगंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 17  लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 125 लोग संक्रमित हुए हैं. 
 

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल के सोनारपुर में आंशिक लॉकडाउन 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अब बंगाल के सोनारपुर इलाके में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया. यहां मंगलवार तक बाजार बंद करने का फैसला लिया गया. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.  (इनपुट- अनुपम)

Advertisement
1:50 PM (3 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में स्वीमिंग पूल-जिम सब बंद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी के गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन के मुताबिक, स्वीमिंग पूल ,वाटर पार्क और जिम सब बंद रहेंगे. इसके अलावा रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वाइंट्स और सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

नोएडा में दो डॉक्टर कोरोना की चपेट में 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नोएडा के जिला अस्पताल में स्थित पीजीआई के दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पीजीआई डायरेक्टर ने बताया कि दो दिन पहले डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. संपर्क में आए स्टाफ और लोगों को जांच की जा रही है. अभी तक सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. (इनपुट- भूपेंद्र)

9:18 AM (3 वर्ष पहले)

भारत में पिछले 24 घंटे में 90,928 केस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारत में कोरोना केसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. यह बुधवार की तुलना में  56.5% ज्यादा हैं. देश में अब तक कोरोना के 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं. 

भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 26,538 मिले हैं. जबकि बंगाल में  14,022, दिल्ली में 10665, तमिलनाडु में 4862 केस, केरल में 4801 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केसों में 66.97% केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. 

8:29 AM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना का कहर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना से पिछले 2 दिन में 146 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित मिले हैं. हालांकि, सभी को हल्के लक्षण हैं और इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. 

6:22 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में तीन दिन में 230 डॉक्टर संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

मुंबई में कोरोना कहर बरपाने लगा है. यहां बीते 3 दिन में कोरोना से 230 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष  गणेश सोलंके ने बताया कि इन डॉक्टर्स की जांच कराई गई, जिसमें यह संक्रमित मिले हैं.
 

Advertisement
6:12 AM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 24 घंटे में 4246 केस मिले

Posted by :- Hemant Pathak

कर्नाटक में कोरोना टॉप गियर में हैं यहां बुधवार को 4246 नए केस मिले. इसके साथ ही बेंगलुरू में 3605 नए संक्रमित मिले हैं. बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज बेंगलुरू में ही सामने आ रहे हैं. बेंगलुरू में अब पॉजिटिविटी रेट 6.45 फीसदी हो गई है. प्रदेश में ओमिक्रॉन के 226 केस अबतक मिल चुके हैं. बता दें कि कर्नाटक के 85% मामलों में बेंगलुरू के मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 24 घंटे में केस दोगुने हो गए हैं.

5:20 AM (3 वर्ष पहले)

झारखंड में डॉक्टर औऱ नर्स समेत 179 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

Posted by :- Hemant Pathak

झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. आलम ये है कि सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले. यहां डॉक्टर औऱ नर्स समेत 179 स्वास्थ्य कर्मियों संक्रमित पाए गए हैं. रिम्स में 1493 लोगों के सैंपलों की जांच गई, इसमें से 245 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिम्स में 179 डॉक्टर्स औऱ मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

4:01 AM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, 14022 केस मिले

Posted by :- Hemant Pathak

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14022 नए केस सामने आए हैं. जबकि प्रदेश की राजधानी कोलकाता में 6170 नए मामले दर्ज किए गए. बंगाल में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17% हो गई है. 

2:36 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 केस में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. यहां नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 551 नए केस सामने आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 255, लखनऊ में 288, मेरठ में 110 संक्रमित मिले हैं. यूपी में कोविड केसों पर नजर डालें तो बुधवार को 2038 नए केसों के साथ यहां 5158 एक्टिव केस हो गए हैं.
 

Advertisement
Advertisement