Coronavirus Omicron Live Updates: देश में जिस रफ्तार से कोविड केस मिल रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. देश में बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा केस सामने आए हैं. उधर, इटली से भारत आई एक फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. उधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 71 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं.
बिहार के सभी शिक्षण संस्थान तत्काल प्रभाव से पूरी तरीके से बंद कर दिए गए हैं. 4 तारीख की बैठक में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश था. मगर कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के कारण आज तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान इत्यादि बिहार में बंद कर दिए गए हैं.
कोविड की तीसरी लहर यानी ओमिक्रॉन के लगातार और बेतहाशा बढ़ते संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट में अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई ही होगी. जस्टिस अदालत कक्ष के बजाय अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के लिए शामिल होंगे. सिर्फ बहुत जरूरी मामले, नए मामले, जमानत मामले, स्टे से जुड़े मामले, नजरबंदी या बंदी प्रत्यक्षीकरण यानी हेवियस कॉर्पस के मामले और सुनवाई के लिए पहले से निश्चित तारीख के मामलों की सुनवाई 10 जनवरी से की जाएगी. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने सर्कुलर जारी किया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम ने ट्विटर पर बताया, आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है. मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं. इससे पहले बुधवार को ही सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत कोविड पॉजिटिव निकले थे.
COVID-19 को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना मामलों की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17 फीसदी हो गई है. दैनिक मामले अब लगभग 14000 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 6000 केवल कोलकाता में मिल रहे हैं. पिछले 7 दिनों में 403 कंटेनमेंट जोन बनाए गए और 45 हजार लोग वायरस से प्रभावित हुए और इनमें से 2075 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, मरीजों का डिस्चार्ज रेट अच्छा है. ज्यादातर उम्रदराज लोगों की ही मौत हुई है. सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, जिन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है, वे भी कोविड पॉजिटिव हैं. कई शीर्ष अधिकारी संक्रमित हुए हैं. सभी महत्वपूर्ण अधिकारी कोविड-19 से ग्रसित हैं. सरकार ज्यादातर के लिए वर्क फ्रॉम होम को लागू कर रहे हैं. ममता शुक्रवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां वह बंगाल में एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगी. सीएम अपने आवास से वर्चुअली शिरकत करेंगी.
अनुप्रिया पटेल के पति और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल कोरोना पॉजिटिव हुए. आज ही जौनपुर की सभा के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी सभी चुनावी दौरे स्थगित करने का फैसला कर दिया है. पति के संक्रमित होने के बाद अनुप्रिया ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.
COVID के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना के 1033 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले मध्यप्रदेश में कोरोना के 594 नए मामले सामने आए थे यानी एक ही दिन में मामले दोगुने हो गए. मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना का एपी सेंटर बनता जा रहा है. इंदौर में कल 319 मामले सामने सामने आए थे, वहीं आज ये आंकड़ा 512 हो चुका है. वहीं, भोपाल भी बीते 24 घंटे पहले 92 मामले थे, और आज आंकड़ा 169 है. एक्टिव मामले भी 1554 से बढ़कर 2475 हो गए हैं. प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण 52 में से 38 जिलों तक फैल चुका है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के बॉर्डर से सटे एमपी के जिलों में संक्रमण फैलता जा रहा है.
इनपुट- रवीश पाल सिंह
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 71 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. (इनपुट- पंकज उपाध्याय)
कोलकाता में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं. कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्स मिलाकर अब तक 200 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा कल्याणी कॉलेज ऑफ मेडिकल में 47 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं. सभी होम आइसोलेशन में हैं. उधर, रायगंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 17 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 125 लोग संक्रमित हुए हैं.
अब बंगाल के सोनारपुर इलाके में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया. यहां मंगलवार तक बाजार बंद करने का फैसला लिया गया. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर इलाके में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. (इनपुट- अनुपम)
यूपी के गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन के मुताबिक, स्वीमिंग पूल ,वाटर पार्क और जिम सब बंद रहेंगे. इसके अलावा रेस्टोरेंट, होटल, फूड प्वाइंट्स और सिनेमाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
नोएडा के जिला अस्पताल में स्थित पीजीआई के दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पीजीआई डायरेक्टर ने बताया कि दो दिन पहले डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. संपर्क में आए स्टाफ और लोगों को जांच की जा रही है. अभी तक सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. (इनपुट- भूपेंद्र)
भारत में कोरोना केसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. यह बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा हैं. देश में अब तक कोरोना के 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं.
भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 26,538 मिले हैं. जबकि बंगाल में 14,022, दिल्ली में 10665, तमिलनाडु में 4862 केस, केरल में 4801 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केसों में 66.97% केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं.
चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना से पिछले 2 दिन में 146 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित मिले हैं. हालांकि, सभी को हल्के लक्षण हैं और इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.
मुंबई में कोरोना कहर बरपाने लगा है. यहां बीते 3 दिन में कोरोना से 230 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष गणेश सोलंके ने बताया कि इन डॉक्टर्स की जांच कराई गई, जिसमें यह संक्रमित मिले हैं.
कर्नाटक में कोरोना टॉप गियर में हैं यहां बुधवार को 4246 नए केस मिले. इसके साथ ही बेंगलुरू में 3605 नए संक्रमित मिले हैं. बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज बेंगलुरू में ही सामने आ रहे हैं. बेंगलुरू में अब पॉजिटिविटी रेट 6.45 फीसदी हो गई है. प्रदेश में ओमिक्रॉन के 226 केस अबतक मिल चुके हैं. बता दें कि कर्नाटक के 85% मामलों में बेंगलुरू के मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 24 घंटे में केस दोगुने हो गए हैं.
झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. आलम ये है कि सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले. यहां डॉक्टर औऱ नर्स समेत 179 स्वास्थ्य कर्मियों संक्रमित पाए गए हैं. रिम्स में 1493 लोगों के सैंपलों की जांच गई, इसमें से 245 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिम्स में 179 डॉक्टर्स औऱ मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14022 नए केस सामने आए हैं. जबकि प्रदेश की राजधानी कोलकाता में 6170 नए मामले दर्ज किए गए. बंगाल में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17% हो गई है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 केस में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. यहां नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 551 नए केस सामने आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 255, लखनऊ में 288, मेरठ में 110 संक्रमित मिले हैं. यूपी में कोविड केसों पर नजर डालें तो बुधवार को 2038 नए केसों के साथ यहां 5158 एक्टिव केस हो गए हैं.