Coronavirus Omicron Live Updates: देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1525 पार हो गए हैं. दिल्ली में आज कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सात दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 4.59% हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 8397 हैं. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117 मामले सामने आए हैं. हालांकि, 7 लोगों ने कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 63,861पहुंचा गया है और अबतक 63,038 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 355 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक 468 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 50 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 38 की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) से आई है और 12 की रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (NCCS) द्वारा दी गई है. इसमें पीएमसी से 36, पिंपरी चिंचवड़ से 8, पुणे ग्रामीण से 2, सांगली से 2, ठाणे और मुंबई से 1-1 मामला सामने आया है. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 510 मरीज सामने आ चुके हैं.
रविवार को केरल में ओमिक्रॉन के 45 नए मामले सामने आए. यहां ओमिक्रॉन की कुल संख्या 152 हो गई है. इन संक्रमित व्यक्तियों में से 9 हाई रिस्क देशों से लौटे थे, 32 कम रिस्क वाले देशों से लौटे थे. 4 लोग उनके संपर्क में थे.
मुंबई में आज कोरोना के 8063 नए मामले सामने आए. यहां कोरोना से मौत की कोई खबर नहीं है. मुंबई में 9 इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है.
दिल्ली में आज कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सात दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 4.59% हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 8397 हैं.
ओडिशा में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में 23 नए मामलों का पता चला है, जिससे ओडिशा में ओमिक्रॉन मामले की कुल संख्या 37 हो गई है.
39 कोविड पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें से ओमिक्रॉन के लिए 23 मामले पॉजिटिव पाए गए. इन लोगों में से 11 फिनलैंड, ओमान, सऊदी अरब, दुबई और सीरिया से लौटे हैं, जबकि 10 स्थानीय मामले हैं और बाकी दो फिनलैंड लौटने वालों के संपर्क हैं.
3 जनवरी से पश्चिम बंगाल में स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा शॉपिंग मॉल, मार्केट, कंपलेक्स, रेस्तरां-बार और प्राइवेट संस्थानों में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग काम करेंगे. राज्य में स्विमिंग पूल, स्पा, सलून पिकनिक और टूरिस्ट स्पॉट के साथ-साथ मनोरंजन पार्क भी बंद कर दिए गए हैं. लोकल ट्रेन अब शाम 7 बजे तक ही चलेगी. हालांकि मेट्रो के समय में तब्दीली नहीं की गई है, पर यात्री क्षमता 50 प्रतिशत कर दी गई है.
राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक जुलूस और रैलियों में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे. शादी में 50 और अंतिम यात्रा में 20 लोगों से ज्यादा को अनुमति नहीं.
कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने प्रतिबंधों की घोषणा की है. ऐसे में सभी बाजारों को सैनिटाइज किया जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा कि हम सभी चैंबर्स और मार्केट कमेटी से बाजारों को सैनिटाइज करने की अपील करते हैं. घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. जहां 5 से ज्यादा केस हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.
बंगाल में कुल बेड ऑक्यूपेंसी 1.5 प्रतिशत है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हल्के लक्षण वाले लोग घर पर ही खुद को आइसोलेट करने की कोशिश करें. हम चिकित्सा सहायता और चिकित्सक सुविधाएं प्रदान करेंगे. डॉक्टरों के सुझाव के साथ ही किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी. मास्क अनिवार्य है. सभी मार्केट वेंडर मास्क सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई करेंगे. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू और मजबूत होगा.
ओडिशा में 39 कोरोना संक्रमितों में से 23 में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के मामले 37 हो गए हैं.
कोविड के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.
नैनीताल के नवोदय स्कूल में 85 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को फिलहाल आयसोलेट कर दिया गया है.
साल 2021 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को बिहार में कोरोना वायरस का जबरदस्त विस्फोट हुआ और कुल 281 मामले दर्ज किए गए. इसी दिन राजधानी पटना में कुल 281 में से 136 मामले सामने आए जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 28 दिसंबर को बिहार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सालाना कार्यक्रम हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की थी और इसी कार्यक्रम में शामिल होने वाले नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 17 डॉक्टर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. (इनपुट- रोहित कुमार सिंह)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 1,525 मामलों का पता चला है, जिनमें से 560 ठीक हो गए हैं. महाराष्ट्र में अधिकतम 460 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले दर्ज किए गए.
पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी, सोमवार को CM ममता बनर्जी द्वारा आयोजित किए जाने वाले पहले छात्र सप्ताह कार्यक्रम को रद्द कर दिया. कार्यक्रम को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में छात्रों के एक समूह के लिए निर्धारित किया गया था. फैसला ऐसे समय में आया है जब कोलकाता में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 2300 के पार चले गए हैं.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 3 जनवरी से वर्चुअल मोड के रूप में सभी सुनवाई जारी रखने का फैसला किया है। निर्णय कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आया है. शनिवार को, मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने आदेश का फैसला किया.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं जबकि 284 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना का एक्टिव केसलोड 1,22,801 हो गया है. वहीं भारत में ओमिक्रॉन के मामले 1,525 हो चुके हैं.
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कटरा के काकरियाल में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) को 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है. रियासी जिले के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने ये आदेश जारी किया है.
दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पातल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में पिछले 1 महीने में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 138 केस आ चुके हैं. इनमें से 95 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि तीन बच्चे भी ओमिक्रॉन से संक्रमित थे जिनमें से दो बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं एक बच्चा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने बताया कि बिना टीका लगाए लोगों के मुकाबले टीका लगा चुके लोगों में लक्षण कम होते हैं.
देश में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 775 नए मरीज मिले हैं. ये आंकड़ें कल के मिले नए मरीजों के मुकाबले 35.9 प्रतिशत ज्यादा हैं. शनिवार को देश में कोरोना के कुल 406 मरीजों की मौत हुई जबकि 8 हजार 949 मरीज ठीक होकर घर लौटे. देशभर में अब कोरोना के 1 लाख 4 हजार 781 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, कोरोना का नया वैरिएंट भी लगातार तबाही मचा रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 1400 पार हो गई है. सबसे ज्यादा 460 मरीज महाराष्ट्र में हैं.
झारखंड में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 1007 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा रांची में कुल 495 मरीज मिले. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के कुल 753 नए केस मिले थे जबकि राजधानी रांची में भी 327 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. झारखंड में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3131 हो गई है.
हरियाणा सरकार ने कोविड 19 की रोकथाम के मद्देनज़र गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम इत्यादि को बंद करने के आदेश दिए हैं. कोरोना विस्फोट के बीच, राजस्थान सरकार ने सख़्ती बढ़ाने का फ़ैसला किया है. सिर्फ एक ही दिन यानी अकेले शनिवार को ही जयपुर में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन के क़रीब 200 मामले सामने आए हैं. पिछले छह महीनों में यह आंकड़ा सबसे ज़्यादा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि जनवरी तक पूरी आबादी को दोनों डोज़ लगा दिए जाएं. और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहा हैं, उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए. उन्होंने कहा है कि 1 फरवरी से बिना वैक्सीन वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाई जाएगी.