scorecardresearch
 

Corona in India: देश में शुरू हो गया मई जैसे कहर का दौर? सिर्फ 10 दिन में 6 गुना बढ़ गए मरीज

Corona cases in India: देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में 2.47 लाख नए मामले सामने आए हैं जो मंगलवार की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा है. इसी के साथ कोरोना का कहर अब मई 2021 के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
देश में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 13 फीसदी के पार पहुंच गई है. (फाइल फोटो-PTI)
देश में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 13 फीसदी के पार पहुंच गई है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में कोरोना के 2,47,417 नए केस
  • बीते दिन हर घंटे 20 मरीजों की मौत हुई

Corona cases in India: देश में ओमिक्रॉन की वजह से आई कोरोना की तीसरी लहर बेलगाम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में 2.47 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार की तुलना में ये आंकड़ा 27% ज्यादा है. ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 5,588 पहुंच गए हैं. 

Advertisement

देश में कोरोना से हालात किस तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि डेली केस 10 दिन में ही 6 गुना बढ़ गए. 3 जनवरी को देश में 37,379 नए मामले सामने आए थे और 12 जनवरी को 2.47 लाख केस आए. 

नए मामलों के अलावा एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है. 3 जनवरी से अब तक एक्टिव केस भी 6.5 गुना बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें-- Covid peak in India: भारत में कब आएगा corona का पीक, कब खत्म होगी तीसरी लहर, अमेरिकी डेटा साइंटिस्ट ने बताया

नहीं थम रहा मौत का कहर

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में ही देश में 481 मरीजों की मौत हो गई. यानी, हर घंटे 20 लोगों की जान गई. 10 दिन में देश में कोरोना से 2,966 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यानी हर दिन औसतन 296 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी. देश में अब तक कोरोना से 4.84 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

मई के लेवल पर पहुंचा कोरोना का कहर 

देश में अब फिर से वैसे ही हालात बनने लगे हैं जैसे दूसरी लहर में बने थे. कोरोना का कहर मई के स्तर पर पहुंच गया है. आखिरी बार 26 मई को 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. उस दिन 2.08 लाख नए मामले सामने आए थे. 26 मई के बाद 12 जनवरी को 2 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं. दूसरी लहर का पीक 4.14 लाख था. आज जो नए मामले सामने आए हैं, वो दूसरी लहर के पीक से 40 फीसदी कम है.

 

Advertisement
Advertisement