Coronavirus Omicron Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के करीब 1.80 लाख नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा शनिवार की तुलना में 12.6% ज्यादा है. नए मामले बढ़ने से एक्टिव केसेस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या 7 लाख के पार चली गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक ही हफ्ते में कोरोना के मामले 6 गुना बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच कोरोना के 1.29 लाख नए मामले सामने आए थे. 4 जनवरी से 10 जनवरी के बीच 7.84 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए.
हालांकि, मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हों लेकिन मौतों की संख्या में अभी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. 28 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच देश में 1,896 मरीजों की जान गई थी. वहीं, 4 से 10 जनवरी के बीच 2,043 लोगों की मौत हुई.
मामलों में तेजी आने से एक्टिव केसेस तेजी से बढ़ने लगे हैं. 28 दिसंबर को देश में 75 हजार 456 एक्टिव केस थे, जो 10 जनवरी को बढ़कर 7.23 लाख के पार पहुंच गए हैं. इससे रिकवरी रेट घटकर 96.62% पर आ गया है.
ये भी पढ़ें-- Omicron Peak in India: भारत में कब आएगा कोरोना का पीक? कितनी होंगी मौतें, क्या बिगड़ेंगे हालात? US के हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया
देश में ओमिक्रॉन के 410 नए मामले
देश में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 410 नए मामले सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही रविवार को ओमिक्रॉन के 207 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 4 हजार 33 मामले सामने आ चुके हैं.
अमेरिका के बाद भारत सबसे प्रभावित देश
दुनियाभर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. अमेरिका और यूरोप में कोरोना अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, अमेरिका के बाद भारत ऐसा देश है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अमेरिका में अब तक 6.12 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, भारत में अब तक 3.57 करोड़ केस आ चुके हैं. अमेरिका में अब तक कोरोना से 8.50 लाख और भारत में 4.83 लाख मौतें हो चुकी हैं.