scorecardresearch
 

Omicron का सब-वैरिएंट BA.2 क्या ज्यादा खतरनाक है? वैक्सीन कितनी असरदार? WHO ने दिए जरूरी सवालों के जवाब

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 तेजी से फैल रहा है और अब तक 57 देशों में मिल चुका है. WHO ने ये भी कहा कि BA.2 ज्यादा गंभीर नहीं है.

Advertisement
X
WHO के मुताबिक, BA.1 को रिप्लेस कर सकता है BA.2. (फाइल फोटो-PTI)
WHO के मुताबिक, BA.1 को रिप्लेस कर सकता है BA.2. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया के 57 देशों में मिला BA.2
  • दुनिया में तेजी से फैल रहा है BA.2

Coronavirus Omicron BA.2 Variant: ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 दुनिया के 57 देशों में फैल चुका है. भारत में भी कुछ जगहों पर इसकी पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 को अब तक खतरनाक माना जा रहा था. हालांकि, अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि BA.1 की तुलना में BA.2 ज्यादा गंभीर नहीं लगता है. 

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ओमिक्रॉन के तीन सब-वैरिएंट हैं- BA.1, BA.2 और BA.3. दुनियाभर में सामने आए ओमिक्रॉन के मामलों में BA.1 सबसे खास है. यही ओमिक्रॉन का ओरिजिनल वर्जन भी है. लेकिन ब्रिटेन, डेनमार्क समेत कई देशों में BA.2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-- Omicron: कोरोना की तीसरी लहर से भारत में क्यों बदतर नहीं हुए हालात? एक्सपर्ट ने बताई 3 वजहें

क्या ज्यादा खतरनाक है BA.2?

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, WHO की कोविड रिस्पॉन्स टीम से जुड़े डॉ. बोरिस पॉवलिन ने बताया कि डेनमार्क में BA.2 अब BA.1 को रिप्लेस करने लगा है. डेनमार्क में ही BA.2 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

- उन्होंने बताया कि डेनमार्क से मिले आंकड़ों के आधार पर सामने आया है कि BA.2 और BA.1 में बीमारी की गंभीरता में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि BA.2 में BA.1 को रिप्लेस करने की क्षमता है.

Advertisement

- डॉ. पॉवलिन ने कहा कि दुनिया के बाकी देशों में भी जहां BA.2 तेजी से फैल रहा है, वहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.

वैक्सीन कितनी असरदार है?

- डेनमार्क में दिसंबर से जनवरी के बीच 8,500 परिवारों पर हुई स्टडी में सामने आया कि BA.1 की तुलना में BA.2 ज्यादा संक्रामक है. वैक्सीनेटेड भी इसकी चपेट में आसानी से आ जाते हैं.

- हालांकि, डॉ. पॉवलिन ने कहा कि वैक्सीन अब भी गंभीर बीमारी से बचाने में कारगर है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित होने पर भी वैक्सीन गंभीर बीमारी से बचाती है.

 

Advertisement
Advertisement