scorecardresearch
 

Corona Third Wave: शहर-शहर बढ़ रहा कहर... कोलकाता में 15, दिल्ली में 10 तो मुंबई में 8 गुना बढ़े मरीज

Coronavirus Omicron Third Wave India: देश में कोरोना के नए मरीजों का सिलसिला फिर से बढ़ने लगा है. देश के 10 बड़े शहरों में हफ्तेभर में 15 गुना तक मामले बढ़ गए हैं. ये बताता है कि देश अब तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ने लगा है.

Advertisement
X
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में एक हफ्ते में 10 गुना बढ़े केस
  • लखनऊ में 7 गुना तक बढ़ गए मामले

Coronavirus Omicron Third Wave India: देश में कोरोना की रफ्तार अब बेलगाम होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 33,750 मामले सामने आए. एक हफ्ते पहले 26 दिसंबर को 6,987 केस आए थे. यानी एक हफ्ते में ही कोरोना के नए मामलों में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी आ गई है. कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आ गई है. दिल्ली, मुंबई, बिहार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी तीसरी लहर आने की बात कह चुके हैं.

Advertisement

टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के डायरेक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. राकेश मिश्रा ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दावा किया है कि ये देश के बड़े शहरों में फैलेगा, लेकिन इसके लक्षण हल्के होंगे. वहीं, पहली और दूसरी लहर पर चेतावनी जारी करने वाले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने तीसरी लहर पर भी स्टडी की थी. 

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों और वैज्ञानिकों तक चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बावजूद लापरवाही हुई और देश पर अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा गया है. देश के 10 बड़े शहरों में हफ्तेभर में ही कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के नए मामले दिल्ली में 10 तो मुंबई में 8 गुना बढ़ गए हैं. 

हालांकि, एक राहत की बात ये है कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार में मौतों की संख्या नहीं बढ़ रही है. बड़े शहरों में कोरोना के मामले कई गुना तक बढ़ने के बाद भी मौतों की संख्या में अभी तक बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Omicron symptom: ओमिक्रॉन का सबसे असामान्य लक्षण आया सामने, ना करें नजरअंदाज

10 बड़े शहरों का हालः

1. दिल्लीः 26 दिसंबर को 290 केस आए थे. 2 जनवरी को 3,194 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी.

2. मुंबईः 26 दिसंबर को 922 केस आए थे. 2 जनवरी को 8,063 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 8 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी.

3. बेंगलुरुः 26 दिसंबर को 249 केस आए थे. 2 जनवरी को 929 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 4 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.

4. कोलकाताः 26 दिसंबर को 219 केस आए थे. 2 जनवरी को 3,194 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 15 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.

5. चेन्नईः 26 दिसंबर को 171 केस आए थे. 2 जनवरी को 776 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 4.5 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.

6. लखनऊः 26 दिसंबर को 12 केस आए थे. 2 जनवरी को 80 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 7 गुना बढ़ोतरी.

7. भोपालः 26 दिसंबर को 11 केस आए थे. 2 जनवरी को 42 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 4 गुना ज्यादा बढ़ोतरी.

8. इंदौरः 26 दिसंबर को 11 केस आए थे. 2 जनवरी को 80 मामले सामने आए. यानी, हफ्तेभर में 10 गुना बढ़ोतरी.

Advertisement

9. जयपुरः 26 दिसंबर को 46 केस आए थे. 2 जनवरी को 224 मामले आए. यानी, एक हफ्ते में करीब 5 गुना बढ़ोतरी.

10. पटनाः 26 दिसंबर को 12 केस आए थे. 2 जनवरी को 144 नए मामले आए. यानी, एक हफ्ते में 12 गुना बढ़ोतरी. 

 

Advertisement
Advertisement